scorecardresearch
 

उत्तराखंड: भूस्खलन ने रोकी बारात की राह, दूल्हा बोला- दुल्हन को आ सकता है गुस्सा

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की समस्या आ रही है. ऐसे में बद्रीनाथ के रास्ते में भूस्खलन ने न केवल तीर्थयात्रियों को प्रभावित किया बल्कि एक दूल्हे को भी सही समय पर दुल्हन के घर नहीं पहुंचने दिया जिसपर उसने कहा कि इससे मेरी दुल्हन को गुस्सा आ सकता है.

Advertisement
X
भूस्खलन ने रोकी दूल्हे की राह
भूस्खलन ने रोकी दूल्हे की राह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूस्खलन की वजह से समय पर दुल्हन के घर नहीं पहुंच पाया दूल्हा
  • बद्रीनाथ में भूस्खलन की वजह से टूटी सड़क

बद्रीनाथ के रास्ते में भूस्खलन ने न केवल तीर्थयात्रियों को प्रभावित किया है बल्कि इससे शादी के बंधन में बंधने वाले दूल्हा-दुल्हन भी परेशान हैं.  

Advertisement

कर्णप्रयाग में बुधवार को एनएच-58 का पूरा हिस्सा बह जाने के बाद एक दूल्हा और उसकी बारात एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक में फंस गई. पहले ही दो घंटे की देरी होने जाने की वजह से दूल्हे का परिवार शुभ 'मुहूर्त' पर शादी स्थल पर पहुंच जाना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

बरात में साथ आए पंडित ने बताया कि मुहूर्त शाम 5 बजे तक ही था, और हम पहले ही दो घंटे से ट्रैफिक में फंसे हुए थे. NH-58 पर कर्णप्रयाग के ठीक आगे का रास्ते भूस्खलन की भेंट चढ़ गया. यह बद्रीनाथ पहुंचने का एकमात्र रास्ता है जिसके दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. कर्णप्रयाग में गौचर चेक पोस्ट पर रोड जाम होने से श्रद्धालु फंस गए जिसके बाद उनमें नाराजगी भी दिखी.

इस स्थिति पर दूल्हे शुभम चौधरी ने कहा कि उन्हें अपनी शादी के लिए देर हो चुकी है, “हमें ससुराल वालों से फोन आ रहे हैं, वे तनावग्रस्त हैं, मैंने उनसे कहा है कि हम ट्रैफिक में फंस गए हैं. उन्होंने कहा, "मेरी दुल्हन को गुस्सा आ सकता है क्योंकि हमें शादी की रस्मों के लिए देर हो चुकी है".

Advertisement

दूल्हे के पिता को लगातार पुलिस के पास जाते देखा गया ताकि उन्हें सड़क जाम से मुक्ति मिले और वो दुल्हन के घर पहुंच सकें.

दूल्हे के पिता महेंद्र चौधरी ने कहा, 'मेरे बेटे की शादी होनी है लेकिन हम करीब डेढ़ घंटे से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. हमें बुधवार दोपहर एक बजे तक पौड़ी गढ़वाल के कांडा खल पहुंचना था लेकिन हम अभी भी कर्णप्रयाग में फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जनजीवन ठप हो गया है.


 

Advertisement
Advertisement