scorecardresearch
 

उधम सिंह नगर में तेंदुए का आतंक, 13 साल की बच्ची पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

उधम सिंह नगर के गोबरा ज्वालावन के रहने वाले दर्शन सिंह की 13 साल की बेटी संदीप कौर रविवार देर रात घर से कुछ दूर खेत में शौच के लिए गई थी. इस दौरान तेंदुए ने संदीप कौर के सिर पर पंजे से वार कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बच्ची बेहोश हो गई. वहीं, चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती बच्ची.
अस्पताल में भर्ती बच्ची.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में लगातार तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. तेंदुए आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं, जहां वे पालतू जानवर और इंशान को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला जिले के बाजपुर क्षेत्र का है, जहां देर रात तेंदुए के हमले में 13 साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाजपुर क्षेत्र के गोबरा ज्वालावन के रहने वाले दर्शन सिंह की 13 साल की बेटी संदीप कौर रविवार देर रात घर से कुछ दूर खेत में शौच के लिए गई थी. इस दौरान तेंदुए ने संदीप कौर के सिर पर पंजे से वार कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बच्ची बेहोश हो गई. वहीं, चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- आंगन से खींचकर 9 साल की बच्ची को ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया. वहीं, परिजनों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं, ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कॉलोनी के आसपास की झाड़ियों को साफ करवा दिया है.

Advertisement

मामले में वन विभाग के डीएफओ ने कही ये बात

वन विभाग के डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि टीम ने रात्रि में गश्त करते हुए सर्च अभियान चलाया. लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. वहीं, वनकर्मियों ने अधिकारियों से अनुमति लेकर इन जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाने और जंगल में छोड़ने का आश्वासन दिया है. साथ ही सभी को सतर्क रहने को कहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement