उत्तरांखड विधानसभा में मंगलवार को बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण पूरा हुआ. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और 12 बजे तक शक्ति परीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. इसका रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट बुधवार को जारी करेगा. कांग्रेस का दावा है कि हरीश रावत ने बहुमत साबित कर दिया है.
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण में उन्होंने 33 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'अदालत का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि हम विश्वास मत जीत गए हैं. ये लोकतंत्र की जीत है और बीजेपी की नैतिक, राजनीतिक हार है.' हरीश रावत ने बहुमत परीक्षण के बाद देवी देवताओं को धन्यवाद दिया और कहा- मैं सभी देवी-देवताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और जनता को प्रणाम करता हूं.FLASH: Floor test proceedings conclude in Uttarakhand Assembly
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
Mai sabhi devi-devtaaon ko dhanyawaad dena chahta hoon, janata ko pranaam karta hoon: Harish Rawat after floor test pic.twitter.com/8HHlG5G88i
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
शक्ति परीक्षण के बाद बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि बीजेपी सैद्धांतिक रूप से विजयी रही लेकिन कांग्रेस ने धन बल का प्रयोग किया इसलिए हम आंकड़ों के खेल में पीछे रह गए.
Congress ne dhan-bal ka prayog kiya,wahi kaaran hai ki aankdon ke khel mein sadan ke andar hum reh gaye:Ganesh Joshi pic.twitter.com/bjba3npuyp
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
सुप्रीम कोर्ट में खुलेगा लिफाफा
बहुमत परीक्षण के बाद विधानसभा में वोटों का आंकड़ा बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को भेजा गया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में लिफाफा खोला जाएगा और रिजल्ट की घोषणा होगी.
Harish Rawat reaches Uttarakhand Assembly ahead of the crucial floor test today (outside assembly visuals) pic.twitter.com/LmKFVLlkxw
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
गौरतलब है कि देहरादून हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के केंद्र के फैसले को खारिज करते हुए हरीश रावत को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. केंद्र ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा. साथ ही कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को वोटिंग से दूर रखने के फैसले को भी बरकरार रखा. फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के बाकी विधायक मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे.
Congress MLAs reach Dehradun ahead of floor test in #Uttarakhand Assembly pic.twitter.com/g80IrefLPS
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
देहरादून में धारा 144 लागू
मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं. शक्ति परीक्षण के मद्देनजर राजधानी देहरादून में धारा-144 लागू करने से पहले ही विधान सभा के आसपास के इलाके को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के हवाले कर दिया गया था.
दो घंटों के लिए आयोजित हुआ सत्र
मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र कई मायनों में यादगार हो गया. सूबे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब विधानसभा अध्यक्ष से लेकर तमाम विधायक और विधानसभा कर्मचारी पैदल विधानसभा पहुंचे. सिर्फ 2 घंटे के लिए आयोजित इस सत्र में इस बात का निर्णय होना था कि विधानसभा में हरीश रावत के पास बहुमत है या नहीं.