scorecardresearch
 

बर्फ की चादर में लिपटा उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल औली, पर्यटकों कर रहे स्कीईंग, देखें वीडियो

ओली बर्फ से लकदक होने के बाद अपनी खूबसूरती के साथ इस समय सज चुका है. जितने भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं उन्हें यहां के स्थानीय युवा बर्फबारी के बाद स्कीईंग का कोर्स करवा रहे हैं. हालांकि, जोशीमठ संकट के बीच लोगों के पहुंचने की संख्या में काफी कमी आई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी.

Advertisement
X
स्कीईंग का लुत्फ उठाते पर्यटक. यहां के स्थानीय लोग इसका कोर्स करवा रहे हैं.
स्कीईंग का लुत्फ उठाते पर्यटक. यहां के स्थानीय लोग इसका कोर्स करवा रहे हैं.

स्कीईंग के लिए मशहूर उत्तराखंड के स्की रिजॉर्ट औली में नजारा कुछ अलग ही है. बर्फ की चादर से ढंका औली देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है. हालांकि, उत्तराखंड में जोशीमठ की घटना के बाद लोगों में थोड़ा सा डर जरूर है. इसका असर इन दिनों बर्फ से लकदक औली में पर्यटकों की कमी के रूप में साफ देखा जा सकता है. इस समय 10% भी पर्यटक उत्तराखंड नहीं आ रहै हैं. 

Advertisement

औली और जोशीमठ इन दिनों बिना पर्यटकों के सूना सूना दिखाई दे रहा है. हालांकि, ओली बर्फ से लकदक होने के बाद अपनी खूबसूरती के साथ इस समय सज चुका है. वहीं, स्थानीय युवाओं की कोशिश भी यहां पर देखने को मिल रही है. जितने भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं उन्हें यहां के स्थानीय युवा बर्फबारी के बाद स्कीईंग का कोर्स करवा रहे हैं. 

देखें वीडियो... 

बर्फबारी के बाद बिछी सफेद चादर 

पिछले दिनों जोशीमठ, केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, टिहरी और शिमला में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. लगातार बर्फबारी के बाद सड़कों और घरों की छतों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है. ठंड बढ़ गई है, लेकिन लोगों का जोश सर्दी पर भारी दिख रहा है. 

बच्चे और बड़े सभी सीख रहे हैं स्कीईंग 

इन्हीं पर्यटकों की वजह से औली के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. लिहाजा स्थानीय लोगों ने पर्यटकों और बच्चों को स्कीईंग का कोर्स करना शुरू कर दिया है. बड़ों के साथ ही बच्चों को भी मजे से स्कीईंग करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

जोशीमठ संकट के बीच कम पहुंच रहे पर्यटक  

यह एक सुखद तस्वीर है क्योंकि जोशीमठ जहां भू धंसाव की खबरों के बीच लोग बेघर हो रहे हैं, तो औली में स्कीईंग के लिए कम संख्या में ही सही लेकिन कुछ पर्यटक पहुच रहे हैं. औली की हसीन वादियों में स्कीईंग का आनंद उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement