scorecardresearch
 

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. मलिक ने ही उस अवैध मदरसे का निर्माण कराया था जिसे तोड़े जाने के बाद हिंसा भड़की थी. इस मामले मे हिंसा का केंद्र रहे बनभूलपुरा इलाके में शुक्रवार को प्रतिबंधों के साथ कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील दी गई है. हालांकि, इलाके में आठवें दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रही.

Advertisement
X

उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. हल्द्वानी में हिंसा फैलाने के आरोप में ये लुकआउट नोटिस आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ जारी की गई है. 

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बताया कि लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के अलावा पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि ताजा गिरफ्तारियों के साथ, आठ फरवरी को शहर में एक मदरसे में तोड़फोड़ के बाद हुई पथराव और आगजनी की घटना को लेकर पकड़े गए उपद्रवियों की कुल संख्या 42 हो गई है.

मलिक ने ही कराया था मदरसे का निर्माण

जानकारी के मुताबिक इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ने ही इस अवैध मदरसे का निर्माण कराया था और इसे तोड़े जाने का विरोध किया था. इस मामले मे हिंसा का केंद्र रहे बनभूलपुरा इलाके में शुक्रवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील दी गई है. हालांकि, इलाके में आठवें दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रही.

Advertisement

कर्फ्यू में दी गई ढील

अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के बनभूलपुरा इलाके में अलग-अलग अवधि में कर्फ्यू में ढील दी थी. बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में एक अवैध रूप से बने मदरसे को हटाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई थी. 

स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके थे, इस हिंसा के बाद पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की थी. पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोग मारे गए थे. पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement