उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. हल्द्वानी में हिंसा फैलाने के आरोप में ये लुकआउट नोटिस आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ जारी की गई है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बताया कि लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के अलावा पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि ताजा गिरफ्तारियों के साथ, आठ फरवरी को शहर में एक मदरसे में तोड़फोड़ के बाद हुई पथराव और आगजनी की घटना को लेकर पकड़े गए उपद्रवियों की कुल संख्या 42 हो गई है.
मलिक ने ही कराया था मदरसे का निर्माण
जानकारी के मुताबिक इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ने ही इस अवैध मदरसे का निर्माण कराया था और इसे तोड़े जाने का विरोध किया था. इस मामले मे हिंसा का केंद्र रहे बनभूलपुरा इलाके में शुक्रवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील दी गई है. हालांकि, इलाके में आठवें दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रही.
कर्फ्यू में दी गई ढील
अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के बनभूलपुरा इलाके में अलग-अलग अवधि में कर्फ्यू में ढील दी थी. बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में एक अवैध रूप से बने मदरसे को हटाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई थी.
स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके थे, इस हिंसा के बाद पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की थी. पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोग मारे गए थे. पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.