scorecardresearch
 

उत्तराखंड में महाकुंभ की तैयारी, कुंभ क्षेत्र में रहने वाले लोगों का होगा सत्यापन- डीजीपी

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिए कि कुंभ क्षेत्र में सीसीसीटीवी की मैपिंग कर उसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्व, इनामी अपराधियों की जानकारी जुटाने के लिए टीम भेजी जाए.

Advertisement
X
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (फाइल फोटो)
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीजीपी ने प्रबंधन को लेकर की बैठक
  • आवश्यक इंतजाम के दिए निर्देश
  • भीड़ प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में इस साल महाकुंभ का आयोजन होना है. कोरोना के साए में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है, वहीं पुलिस महकमा भी सुरक्षा इंतजामात को चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुट गया है. उत्तराखंड पुलिस भी अब एक्शन मोड में आ गई है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सोमवार को मातहतों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और पार्किंग से लेकर भीड़ प्रबंधन तक के इंतजाम को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

Advertisement

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद निरोधी दस्ते की मॉक ड्रिल, कुंभ क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यातायात सुचारु रूप से चले. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भगदड़ ना हो, यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कुंभ क्षेत्र में कार्यरत और रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर देने, होटल और धर्मशालाओं में नियमित चेकिंग के निर्देश दिए.

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिए कि कुंभ क्षेत्र में सीसीसीटीवी की मैपिंग कर उसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्व, इनामी अपराधियों की जानकारी जुटाने के लिए टीम भेजी जाए. कुंभ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और भीड़ वाले स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते नियमित रूप से सघन चेकिंग करें, डीजीपी ने इसके लिए भी मातहतों को निर्देश दिए.

Advertisement

गौरतलब है कि हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को है. कोरोना वायरस के कारण कुंभ के आयोजन पर भी संदेह के बादल छाए थे.

 

Advertisement
Advertisement