शनिवार को देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स के विमान के पहिए फट गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.
एयरफोर्स के विमान में सेंट्रल कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी के साथ दस वायुसेना के जवान मौजूद थे. घटना के बाद एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ दोनों ही रोक दिए गए हैं. मौके पर अफसर पहुंच गए हैं. इंस्पेक्टर डोईवाला ने घटना की पुष्टि की है. प्लेन लखनऊ से देहरादून लैंड कर रहा था.