उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. नैनीताल के ओखल कांडा गांव के पास एक जीप 500 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस मृतकों के शव को निकालने में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है जीप में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, चालक का जीप से नियंत्रण हट गया जिसके बाद जीप गहरी खाई में गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.
हादसे को लेकर अभी यह पता नहीं लग पाया है कि गाड़ी के अंदर कितने लोग सवार थे. फिलहाल इतनी जानकारी सामने आई है कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जिनके शवों को पुलिस निकल रही है.
वहीं स्थानीय लोगों की अगर माने तो उनका कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि एक पिकअप गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी जिससे हादसा हुआ है. इस घटना में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर निकाले गए घायलों में महिला एक बच्चा और पुरुष शामिल हैं.