scorecardresearch
 

म्यूजिक बनाने के लिए चाहिए थे गैजेट्स, मोबाइल शॉप में लगाई सेंध, फिर रैप गाकर कबूला गुनाह

चमोली में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एक दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक कैमरा चोरी किया. हैरानी की बात ये थी कि उसने ये चोरी इसलिए की क्योंकि वह एक रैपर बनना चाहता था और पैसों के अभाव में वह म्यूजिक सामग्री नहीं खरीद पा रहा था. पुलिस के सामने रैप सॉन्ग गाकर उसने गुनाह भी कबूला और कहा कि चोरी करने का उसे पछतावा है.

Advertisement
X
रैप गाकर चोर ने कबूला गुनाह.
रैप गाकर चोर ने कबूला गुनाह.

उत्तराखंड के चमोली में दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक डीएसएलआर कैमरा चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. मामला गोपेश्वर नगर के मंदिर मार्ग का है. जानकारी के मुताबिक, युवक म्यूजिक रैपर बनना चाहता था. लेकिन पैसों के अभाव में वह म्यूजिक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहा था. इस कारण उसने चोरी की थी.

Advertisement

वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र ‌डोबाल ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम भी दिया है. हैरानी की बात ये रही कि चोरी करने वाले इस युवक ने पुलिस के सामने रैप सॉन्ग गाकर अपना गुनाह कबूला. उसने रैप सॉन्ग के जरिए ये भी बताया कि उसे चोरी करने का पछतावा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

19 फरवरी को की थी चोरी
जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी को मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान के मालिक संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में तहरीर दी थी. उसने बताया कि 19 फरवरी की रात को चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चुरा लिया है.

चोरी किए गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई गई. चोरी की पड़ताल करते हुए पुलिस ने सुमित खत्री (19), निवासी इसाला, पट्टी दशज्यूला, जिला रुद्रप्रयाग को कर्णप्रयाग और गौचर के बीच स्थित काफल ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया. उससे चोरी का सामान भी बरामद किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement