प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सौ एपिसोड का सफर पूरा कर रहा है. मन की बात के सौवें एपिसोड को अधिक से अधिक लोग सुन सकें, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खास तैयारी की है. उत्तराखंड सरकार ने भी मन की बात कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में भी अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुन सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभा, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई में कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को होता है. 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के अब तक 99 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. आज यानी 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम के सौवें एपिसोड का प्रसारण होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उन लोगों का विशेष उल्लेख करते हैं जो समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
पीएम मोदी अपने इस मासिक रेडियो कार्यक्रम में समाज को दिशा देने का काम कर रहे लोगों के बारे में भी चर्चा करते हैं. सीएम धामी ने कहा है कि 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड कई मायनों में महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड का प्रसारण देशभर में चार लाख सेंटर्स पर किए जाने की योजना है.
पीएम के मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने पर स्मारक टिकट और सौ का सिक्का भी जारी किया जा चुका है. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स समेत कई हस्तियों ने पीएम मोदी को बधाई दी है. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के साथ ही न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और लंदन में भी सुना जाएगा.