उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. रेस्टोरेंट समेत तीन दुकान इस आगजनी की चपेट में जलकर खाक हो गई. सूचना पर अग्निशमन और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह पूरा हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
घटना दिलाराम चौक का है. शुक्रवार को यहां के दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही की कोई इस आगजनी की चपेट में नहीं आया. हालांकि, इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है. घटनास्थल के पास कई रेस्टोरेंट हैं, जिसमे से 1 रेस्टोरेंट समेत 3 दुकानों को आगजनी ने अपनी चपेट में ले लिया.
अग्निशमन और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे
इस दौरान काले धुएं का जबरदस्त गुबार आसमान में छाया रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे. फिर मुश्किल से आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के पुख्ता कारण क्या थे, इसकी जांच की जा रही है.
गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
इससे पहले उत्तराखंड के चकराता में बड़ा हादसा हो गया था. यहां के दूरस्थ इलाके त्यूणी में एक मकान में भीषण आग लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी. हैरानी की बात यह है कि दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उसके टैंकर में पानी ही कम था. इसके चलते आग पर काबू न पाया जा सका और उसने देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि और सोनम की जान चली गई थी.