scorecardresearch
 

उत्तराखंड, हिमाचल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए रेड वार्निंग जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए अगले 48 घंटों के लिए बहुत भारी बारिश की रेड वार्निंग जारी कर दी गई है.

Advertisement
X
रेड वार्निंग जारी
रेड वार्निंग जारी

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए रेड वार्निंग जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए अगले 48 घंटों के लिए बहुत भारी बारिश की रेड वार्निंग जारी कर दी गई है. इन सभी इलाकों में प्रशासन को पूरी तरह चौकस रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. सैलानियों को सलाह है वो फिलहाल इन राज्यों में सैर सपाटे के लिए न जाएं तो बेहतर होगा.

पिछले 24 घंटों की बात करें तो मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात में ज्यादातर जगहों पर घने बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम बारिश होती रही. 6 अगस्त को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 30 मिनट के दौरान बुल्सर, कोटा में 6 सेंटीमीटर, पटियाला, धर्मशाला में 5 सेंटीमीटर, उमरिया, होशंगाबाद और द्वरिका में 3 सेंटीमीटर क बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला और तेज हो जाएगा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तो वहीं उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इन सबके बीच एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने भी उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. इसी दौरान मॉनसून के अक्ष ने भी दक्षिण से उत्तर की तरफ खिसकना शुरू कर दिया है. ऐसे में उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों में गंभीर मौसमी परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं.

मॉनसून और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बीच मेलमिलाप की संभावनाओं के बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों यानी 8 अगस्त तक के लिए मूसलाधार बारिश की रेड वार्निंग जारी कर दी है. इसी के साथ उत्तराखंड में तीन दिनों के लिए यानी 9 अगस्त तक के लिए बहुत भारी बारिश की रेड वार्निंग जारी कर दी गई है.

उधर मॉनसून के अक्ष में हो रही तब्दीली के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की जोरदार आवाजाही के बीच कई जगहों पर रिमझिम फुहारें पड़ीं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिनों तक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और बिहार में बादलों की आवाजाही के बीच कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

Advertisement
Advertisement