मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी जारी है. उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं. बीते दो दिनों से धनौल्टी में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे सैलानियों ने बड़ी संख्या में यहां का रुख कर लिया है. हालांकि बर्फ ज्यादा गिरने से वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतें आ रही है पर लोग बर्फ का आनंद लेने से नहीं चूक रहे हैं.
धनोल्टी सफेद चादर से पटा
धनौल्टी की सड़कें, पहाड़ घर सभी सफेद चादर से पटे हुए हैं. मसूरी से धनौल्टी मार्ग पर बर्फ के जमा हो जाने की वजह से पूरी तरह से रास्ते बंद हो गए हैं. सैलानी मजबूरन धनौल्टी से पहले ही पहाड़ों और रास्ते की सड़कों पर जमी हुई बर्फ से खेल रहे हैं. जबरदस्त बर्फबारी की वजह से धनौल्टी जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है और उसकी वजह से जाम का झाम लोगों को तकलीफ दे रहा है.
लंबे जाम की वजह से कई लोग परेशान हैं. जो लोग धनौल्टी जाना चाहते हैं उनमें से कई लोग तो पैदल ही धनौल्टी के लिए रवाना हो गए. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे और बर्फबारी जारी रहेगी. ऐसे में सैलानियों की संख्या में इजाफा होना तय है
पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी
उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री से लेकर औली, चोपता और धनौल्टी में जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के चलते जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही सैलानियों के तांता लगना भी शुरू हो गया है जिससे स्थानीय व्यपारियों के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं जगह-जगह जाम भी लोगों को खूब परेशानी में डाल रहा है.
आजतक की टीम हालात का जायजा लेने के लिए निकली, जिसके लिए टीम ने बर्फ के बीच 12 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की. टीम आजतक ने धनौल्टी पहुंचकर स्थानीय निवासियों से बात की. स्थानीय निवासियों ने बताया तो पता चला कि बर्फ से ही सबके कारोबार चलते हैं. बर्फ की वजह से ही पर्यटक धनौल्टी की तरफ रुख करते हैं. जिससे उनका व्यापार बढ़ता है.
सड़क से बर्फ हटाने के काम में आती है दिक्कत
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बर्फबारी से थोड़ा मुश्किल भी होती है क्यूंकि दो जिलों की सीमा लगने की वजह से सड़क से बर्फ हटाने के काम में दिक्कत आती है. प्रशासन अपने क्षेत्र की बात कह बाकी की सड़कों की बर्फ छोड़ देता है जो सबके लिए परेशानी का सबब बन जाता है.
(सुनिल सिलवाल के इनपुट के साथ)