उत्तराखंड के रुड़की में बीती देर रात बेखौफ स्कोर्पियो सवार चार बदमाश एसबीआई की एटीएम मशीन को काटकर कैश लेकर फरार हो गए. लूटी गई मशीन में लाखों रूपये का कैश था. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में देर रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने SBI एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटकर लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. एटीएम लूट की यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जैसे ही एटीएम लूट की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बदमाशों के द्वारा ढंडेरा स्थित एक बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए उस पर हाथ साफ कर दिया गया.
बदमाशों के द्वारा पहले तो एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटा गया, बाद में उसका कैश लेकर बदमाश फरार हो गए. बदमाश जब एटीएम को काट रहे थे तो कुछ कैश भी मशीन में ही जल गया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके खुलासे का दावा किया गया है.
बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने लूट का खुलासा किया था जिसमें उन्होंने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से बैंक लूटने के सभी उपकरण भी बरामद किए गए थे. वो बदमाश भी एसबीआई का एक बैंक लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम दे पाते, पुलिस के हत्थे चढ़ गए.