scorecardresearch
 

उत्तराखंड: हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग, ओवैसी का भी मिला साथ

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास अनधिकृत कॉलोनियों को हटाने को लेकर प्रशासन गंभीर है. अगर इस अतिक्रमण को हटाया जाता है तो यहां रहने वाले 4300 से ज्यादा परिवार अपने घर से बेदखल हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक जिस जगह से अतिक्रमण हटाया जाना है, वहां करीब 20 मस्जिदें, 9 मंदिर और स्कूल हैं.

Advertisement
X
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करते लोग.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करते लोग.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास अनधिकृत कॉलोनियों को हटाने के मामले में हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे की इस जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के विरोध में 4 हजार से ज्यादा परिवार हैं. इनमें ज्यादातर मुस्लिम हैं.

Advertisement

उत्तराखंड हाई कोर्ट की तरफ से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद इन अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 4300 से ज्यादा परिवारों को बेदखली का नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक जिस जगह से अतिक्रमण हटाया जाना है, वहां करीब 20 मस्जिदें, 9 मंदिर और स्कूल हैं.

अमेरिका

नैनीताल जिले के अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र से कुल 4,365 अतिक्रमण हटाए जाएंगे. कई परिवार जो दशकों से इन घरों में रह रहे हैं, वे इस आदेश का कड़ा विरोध कर रहे हैं. वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने रेलवे की 2.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर बने मकानों और अन्य ढांचों को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अमेरिका

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 5 जनवरी को याचिका पर सुनवाई करने वाला है. सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करने वाला है. 

Advertisement

इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अतिक्रमणकारियों को एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का साथ भी मिल गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंसानियत की बुनियाद पर उत्तराखंड, हल्द्वानी के लोगों की मदद करनी चाहिये और उन्हें वहां से नहीं निकालना चाहिए. हल्द्वानी के लोगों के सर से छत छीन लेना कौन सी इंसानियत है?

Advertisement
Advertisement