scorecardresearch
 

बेटे के ऊपर बैठी, गला दबाया, सिर जमीन पर पटका, सीने में गड़ाए दांत... हैवान बनी मां, मासूम से बर्बरता वाले VIDEO पर पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

हरिद्वार (Haridwar) में एक महिला अपने 11 साल के बच्चे के ऊपर बैठ गई और सिर जमीन पर पटक दिया. बच्चा चीखने लगा तो महिला ने उसके सीने में दांत गड़ा दिए. महिला ने अपने दूसरे बेटे से इसका वीडियो बनवाया और अलग रह रहे पति को भेज दिया. वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया. सोशल मीडिया यूजर्स में इसको लेकर काफी गुस्सा है.

Advertisement
X
बेटे को बर्बर तरीके से पीटती महिला. (Video Grab)
बेटे को बर्बर तरीके से पीटती महिला. (Video Grab)

उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने 11 साल के बेटे के ऊपर बैठ गई और गला दबाया. महिला ने बच्चे को घूंसे मारे, सीने में दांत गड़ा दिए. इस दौरान बच्चा चिल्लाता रहा और उसकी मां ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. इस महिला ने इसका वीडियो भी बनवाया और अलग रह रहे अपने पति को भेज दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्चे के ऊपर बैठी उसे मुक्कों से पीट रही है. जब मासूम चीखने लगता है तो महिला उसे दांतों से काटने लगती है. वीडियो को लेकर कई यूजर्स महिला को कोसते नजर आ रहे हैं तो कुछ उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हरिद्वार के झबरेड़ा का है. पुलिस अफसरों का कहना है कि वायरल वीडियो करीब दो महीने पहले का है. इस वीडियो को महिला ने अपने 12 साल के बेटे से बनवाया था और रिकॉर्ड कराने के बाद अपने पति को भेजा था. पति ने वीडियो देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. 

क्यों बनाया महिला ने ऐसा वीडियो?

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झबरेड़ा की रहने वाली महिला का उसके पति के साथ बीते 10 साल से विवाद चल रहा है. महिला का आरोप है कि उसका पति देवबंद सहारनपुर में कपड़े की दुकान में काम करता है. वह घर का कोई खर्चा नहीं देता और नशा भी करता है.

यह भी पढ़ें: Goa Murder Case: चार साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ की पूरी हकीकत आई सामने!

पूरे मामले को लेकर महिला ने सफाई देते हुए कहा है कि वह अपना खर्चा किसी दुकान में काम करके चलाती है. उसने अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभास कराने के मकसद से यह वीडियो बनवाया था. वीडियो में उसने दिखावे के लिए बेटे के सीने पर अपना सिर रखा था, लेकिन बच्चे को चोट नहीं पहुंचाई थी.

पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने लिया एक्शन

बच्चे के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ तो हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को सूचना दी और महिला को बुलाकर CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) रोशनाबाद हरिद्वार के समक्ष पेश किया. वहां महिला और उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई. इस दौरान CWC ने मामले को विस्तार से सुनकर समझा. सीडब्ल्यूसी कई चरणों में महिला की काउंसलिंग करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेटे का कत्ल, टिश्यू पेपर पर लिखी वजह और 642 पेज की चार्जशीट... AI एक्सपर्ट सूचना सेठ के बारे में सबसे बड़ा खुलासा

CWC ने महिला का मोबाइल नंबर लिया है, ताकि समय-समय पर बच्चों से बात की जा सके और महिला के घर का निरीक्षण किया जा सके. झबरेड़ा पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. महिला के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

महिला के मोहल्ले में रहने वाले लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि महिला का लोगों से कम मिलना-जुलना होता है, लेकिन उसका अपने बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक है. इससे पहले कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई.

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर पुलिस भले ही कह रही हो कि महिला ने पति को डराने के लिए वीडियो बनवाया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे मानने से इनकार कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा- यह गलत बात है. उस बच्चे के मुंह पर खून है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस बेरहमी से बच्चे को मारा गया है और पुलिस बोल रही है यह नाटक था. अपराध है यह.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये बिल्कुल निंदनीय कार्रवाई की गई है. बच्चे की जान जा सकती थी. जिस तरह से उसके सिर को जमीन पे पटका गया है, उसके मुंह में सूजन साफ दिख रही है वीडियो में, ये स्पष्ट रूप से child abuse का केस है, और इस पर उस महिला पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- बच्चे को जिस तरह मारा जा रहा है, उसका होंठ सूजा हुआ है. वह बार बार पानी मांग रहा है, यह नाटक नहीं है. महिला का मानसिक संतुलन खराब हो सकता है. कृपया बच्चों के रिश्तेदारों व उनके पिता को सौंपा जाए तो अच्छा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement