scorecardresearch
 

ट्रिपल सुसाइड: मां ने दो नाबालिग बेटों के साथ खाया जहर, आर्थिक तंगी और घरेलू कलह में दी जान

उत्तराखंड के विकासनगर में घरेलू कलह के चलते पहले अपने दो नाबालिग बेटों को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया और खुद भी जहर खा लिया. इससे तीनों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मां ने बेटों के साथ कर लिया सुसाइड.
मां ने बेटों के साथ कर लिया सुसाइड.

उत्तराखंड के विकासनगर में एक मां ने अपने दो नाबालिग बच्चों समेत जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम घरेलू कलह और आर्थिक तंगी के चलते उठाया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना सहसपुर के जस्सोवाला की है. एक मां ने गृहक्लेश के चलते अपने नाबालिग बेटों को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया. इसके बाद खुद जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई.

इस मामले में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक महिला का पति सोमवार की देर शाम जब ड्यूटी से वापस आया, तो घर का दरवाजा बंद मिला.

मां ने दो नाबालिग बेटों के साथ खाया जहर, आर्थिक तंगी के चलते दी जान

काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह किसी तरह छत के रास्ते से घर में पहुंचा. अंदर जाकर उसने देखा कि उसकी पत्नी और दोनों बेटे अचेत अवस्था में पड़े थे. उनके आस-पास खाना बिखरा पड़ा था. देखते ही मृतका के पति ने सूचना पुलिस को दी. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉक्टर, सभी मृत मिले

इसके बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टर ने महिला और दोनों बेटों को मृत घोषित कर दिया. एसपी देहात का कहना है कि तीनों की मौत किसी जहरीले पदार्थ को खाने से हुई है.

Advertisement

मृतकों में सरोजा पाल और उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र 12 साल और दूसरा सात साल का था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि महिला ने ये कदम घरेलू कलह की वजह से उठाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट: टीना साहू)

Advertisement
Advertisement