scorecardresearch
 

यू ट्यूब पर दिखी मां, तलाश में परिजन गए उत्तराखंड

जयपुर के एक शख्स को उत्तराखंड हादसे में लापाता हुई मां सोशल नेटवर्किंग साइट यू ट्यूब के वीडियो में मिल गई है. परिवार को सरकार ने अपने खर्चे पर फिर से खोजने के लिए उत्तराखंड भेजा है.

Advertisement
X
यू ट्यूब
यू ट्यूब

जयपुर के एक शख्स को उत्तराखंड हादसे में लापाता हुई मां सोशल नेटवर्किंग साइट यू ट्यूब के वीडियो में मिल गई है. परिवार को सरकार ने अपने खर्चे पर फिर से खोजने के लिए उत्तराखंड भेजा है.

Advertisement

सरकार ने भले ही उत्तराखंड में लापाता लोगों की मरने की घोषणा की डेड लाईन 15 जुलाई तय कर रखी हो, लेकिन लोग अपने अपनों ती तलाश हर संभव जगह करने में लगे हैं. लोग इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का भी सहारा ले रहे हैं.

अपनी मां की तलाश में उत्तराखंड गए जयपुर के इंजीनियर नितेश सोनी और उनका परिवार 15 दिनों बाद थक हार कर लौट आए थे लेकिन दिल मानने के लिए तैयार नहीं था कि मां अब नहीं मिलेगी. लिहाजा मां की तलाश फेसबुक और यू ट्यूब जैसे सोशल साइटों पर शुरू कर दी.

तीन दिन पहले नितेश को यू ट्यूब पर 22 जून का वीडियो दिखा, जिसमें सेना के दो जवान एक महिला को बचाकर निकाल रहे हैं. नितेश ने ये वीडियो घरवालों को दिखाया तो परिवार ने सरकार से मदद मांगी. जांच के बाद पता चला ये वीडियो सोनप्रयाग का है. इसके बाद परिवार के चार सदस्‍यों को सरकार ने उत्तराखंड भेजा.

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने साफ कर दिया है कि 15 जून के बाद लापाता लोगों को मृत घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में लोग अपने परिजनों को खोजने में लग गए हैं. उत्तराखंड से लौटने के बाद लोग गूगल, फेसबुक और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement