scorecardresearch
 

कुंभ से लौटने वालों से बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा, MP सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

राज्य सरकार ने हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए आदेश जारी किया है कि इसकी जानकारी उन्हें जिले के जिलाधिकारी को देनी होगी और करीब एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा. 

Advertisement
X
महाकुंभ (सांकेतिक तस्वीर)
महाकुंभ (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुंभ से श्रद्धालुओं के वापस लौटने पर कोरोना विस्फोट की आशंका
  • करीब एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा

हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले के दौरान सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब राज्य सरकार को चिंता सता रही है. माना जा रहा है कि जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ से वापस अपने शहर और गांव पहुंचेंगे तो कोरोना विस्फोट हो सकता है.

Advertisement

इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने कुंभ से वापस प्रदेश में आने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए आदेश जारी किया है कि हरिद्वार कुंभ से लौटने की जानकारी उन्हें जिले के जिलाधिकारी को देनी होगी और करीब एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा.

गृह विभाग ने शनिवार की शाम इस बाबत प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए लिखा है कि हरिद्वार कुंभ में गए श्रद्धालु वापस आने शुरू हो गए हैं. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सभी जिलों में हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आए श्रद्धालु अपने निवास ग्राम/नगर में पहुंचते ही जिलाधिकारी को इस बाबत सूचना दें. इलाके के जागरूक नागरिक भी ऐसे श्रद्धालुओं की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें. जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी कुंभ से वापस आए श्रद्धालुओं को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी करेंगे.  

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को ही जबलपुर में मशहूर संत महामंडलेश्वर डॉक्टर श्यामदेव आचार्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मौत से दो दिन पहले ही वे हरिद्वार कुंभ से लौटे थे. उनको हरिद्वार में ही कोरोना हो गया था और वापसी में उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी. जबलपुर पहुंचते-पहुंचते उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया.

Advertisement
Advertisement