scorecardresearch
 

उत्तराखंड: मसूरी यमुना पंपिंग योजना की पाइप लाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद, डराने वाला वीडियो वायरल

उत्तराखंड के मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के पास पेयजल पाइपलाइन का एक ज्वाइंट खुलने से तेज दबाव के साथ पानी बहने लगा. इसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास का इलाका जलमग्न हो गया.

Advertisement
X
मसूरी यमुना पंपिंग योजना की पाइप लाइन फटी
मसूरी यमुना पंपिंग योजना की पाइप लाइन फटी

उत्तराखंड के मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के पास पेयजल लाइन का एक ज्वाइंट खुल गया. पानी के दबाव और रफ्तार से सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया. इसके साथ ही पानी के बहाव से पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया, जिससे मुख्य मार्ग दोनों ओर से बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया.

Advertisement

उधर सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे इस दौरान पास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंपिंग को बंद कराया गया. अधिकारियों ने तुरंत सड़क पर जमा मलबे को हटवाकर यातायात सुचारू कराया.

बताते चलें कि मसूरी में पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी यमुना पंपिंग योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है और वाटर टैंक बनाए गए हैं. 

स्थानीय निवासियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही
हालांकि, पाइपलाइन बिछाने के दौरान कई स्थानों पर अत्यधिक पानी के दबाव के कारण पाइपों के ज्वाइंट खुल रहे हैं, जिससे न केवल बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. वीडियो में पानी की रफ्तार बेहद डराने वाली है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement