scorecardresearch
 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोविड निगेटिव रिपोर्ट, नैनीताल में इन तीन शर्तों के बाद ही मिलेगी एंट्री

लोगों को डर सता रहा है कि बेकाबू भीड़ कहीं कोरोना की तीसरी लहर लेकर ना आ जाए. हालांकि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए प्रशासन को ध्यान देने को कहा है. उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा दिखाई गई सख्ती का असर अब धरातल पर भी दिख रहा है. 

Advertisement
X
नैनीताल जाने के लिए तीन जरूरी निर्देश (फोटो- आजतक)
नैनीताल जाने के लिए तीन जरूरी निर्देश (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल जाने का है प्लान
  • जान लें नए दिशा निर्देश, नहीं तो होगी मुसीबत

पिछले कुछ दिनों से गर्मी बेरहम है. साथ ही कोरोना पाबंदियों में भी ढील दी गई है. ऐसे में लोग घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों में निकल जा रहे हैं. शिमला और मनाली में इन दिनों काफी लोग घूमने जा रहे हैं. हालांकि घूमने के दौरान लोग कोविड प्रोटोकॉल का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. वे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाने जैसी महत्वपूर्ण सावधानी का पालन कर रहे हैं. लोगों को डर सता रहा है कि ये बेकाबू भीड़ कहीं कोरोना की तीसरी लहर लेकर ना आ जाए. हालांकि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए प्रशासन को ध्यान देने को कहा है.  

Advertisement

पर्यटन स्थलों में सैलानियों के बेतहाशा उमड़ने और कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा दिखाई गई सख्ती का असर अब धरातल पर भी दिख रहा है. 

जिलाधिकारी नैनीताल ने जारी किए आदेश

शुक्रवार को नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस सप्ताहांत पर नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए तीन शर्तें लगा दी हैं. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार केवल उन्हीं सैलानियों को नैनीताल आने की अनुमति होगी, जिन्होंने देहरादून सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया होगा. उनके पास 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट होगी. साथ ही उन्हें नैनीताल में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा. यह आदेश आगामी 12 जुलाई की सुबह 8 बजे तक प्रभावी होंगे. 

और पढ़ें- मसूरी जाने वालों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी, भीड़ बढ़ने पर की गई सख्ती

Advertisement

बॉर्डर पर दिखी सख्त चेकिंग

आदेशों का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, उत्तराखंड कोविड-19 महामारी नियम-2020 तथा भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी जाने के लिए भी जांच रिपोर्ट जरूरी

मसूरी में प्रवेश करने के लिए भी सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन के बाद प्रशासन ने मसूरी आने के लिए नियम और सख्त बना दिए हैं. शहर में आने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ होटल की बुकिंग करवाना जरूरी कर दिया है. जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनको मसूरी के कोल्हूखेत से वापस भेज दिया जायेगा. 

मसूरी के पुलिस अधिकारी नरेन्द्र पंत ने कहा, ''जिन सैलानियों के पास ऑनलाइन होटल बुकिंग होगी, कोरोना की जांच रिपोर्ट होगी उनको ही मसूरी आने दिया जायेगा. '' वहीं, पंजाब से आईं सैलानी सिमरन कहती हैं कि मसूरी आकर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों को मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, लेकिन जब खुद मास्क नहीं पहने रहने पर जब पूछा गया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement