scorecardresearch
 

डूबते को टूरिस्ट का सहारा... सड़क से फिसलकर झील में जा गिरी महिला, नाविक ने ऐसे बचाई जान, Video

नैनीताल (Nainital) में एक महिला झील में गिर गई. इस दौरान एक नाविक (Sailor) और टूरिस्ट (tourist) की नजर उस पर पड़ गई. नाविक ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला की जान बचाई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब लोग महिला की जान बचाने वाले युवक की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
X
नाविक ने बचाई डूबती महिला की जान. (Video Grab)
नाविक ने बचाई डूबती महिला की जान. (Video Grab)

उत्तराखंड में नैनीताल (Nainital) की प्रसिद्ध नैनी झील में एक महिला के गिरने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, महिला 15 सितंबर रविवार को नैनीताल में ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के पास से झील में गिर गई थी. इस दौरान कुछ लोग झील में बोटिंग कर रहे थे. बोट पर सवार युवक की नजर महिला पर पड़ गई तो तुरंत वह उसके पास पहुंचा और सूझबूझ दिखाते हुए महिला की जान बचाई. इस दौरान पूरी घटना को एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब महिला पाषाण देवी मंदिर के पास ठंडी सड़क से गुजर रही थी. उस समय अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह झील में जा गिरी. झील में गिरते ही महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी. झील के पास बोटिंग कर रहे पर्यटकों की नजर महिला पर पड़ी. इसके बाद नाविक और टूरिस्ट तुरंत मदद के लिए आगे बढ़े. इस दौरान नाव पर सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए नाव महिला के पास पहुंचाई और पतवार के सहारे उसे बचाया.

यह भी पढ़ें: 'टक्कर लगी और नाव डूबने लगी', जोरहाट हादसे की आपबीती, वीडियो में दिखा भयानक मंजर

झील में गिरी महिला काफी डरी हुई थी. वह खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन झील के ठंडे पानी और गहराई के कारण वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी. नाविक ने सूझबूझ दिखाई और समय से वह महिला के पास पहुंचा गया और उसकी जान बचाई. इस साहसिक कार्य के लिए लोग नाविक की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला पानी में डूबने की स्थिति में थी, तभी नाविक वहां पहुंच गया. महिला की स्थिति अब सामान्य है. उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है. नैनीताल पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी नाविक की तारीफ की है. पुलिस ने कहा कि झील के आसपास सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. इस घटना ने नैनीताल झील की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement