scorecardresearch
 

Snowfall in Uttarakhand: भारी बर्फबारी से मलारी और गमसाली में फंसे चार पर्यटक, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

नीति घाटी में भारी बर्फबारी के कारण ऋषिकेश से आए पर्यटक मलारी और गमसाली के बीच फंस गए. आईटीबीपी ने उनके खाने और रहने की व्यवस्था की है. पर्यटक प्रशासन से सड़क मार्ग खुलवाने की मांग कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बर्फबारी के चलते मलारी और गमसाली के बीच फंसे पर्यटक
बर्फबारी के चलते मलारी और गमसाली के बीच फंसे पर्यटक

उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में भारी बर्फबारी के चलते 27 दिसंबर से कुछ पर्यटक मलारी और गमसाली के बीच फंसे हुए हैं. ये पर्यटक ऋषिकेश से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए टिम्मरसैन महादेव गए थे. लौटते समय अचानक बर्फबारी शुरू हो गई, जिसके कारण उनका वाहन बर्फ में फंस गए. 

Advertisement

फंसे हुए पर्यटकों ने प्रशासन से सड़क मार्ग खुलवाने की अपील की है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस कठिन परिस्थिति में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने इन पर्यटकों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की है.

नीति घाटी में भारी बर्फबारी के चलते पर्यटक फंसे

जोशीमठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि मार्ग को खोलने का काम शुरू किया गया था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों की लोकेशन तक सड़क अब तक साफ नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा कि बर्फबारी के थमने के बाद काम तेज किया जाएगा.

वहीं प्रशासन द्वारा बताया गया ऋषिकेश के 5 लड़के फंसे हुए थे. पहले उन्हें निकाला गया. फरकीय गांव का रहने वाला परिवार के पास राशन और दूध खत्म हो गया. आईटीबीपी के जवानों ने उनकी मदद की. जल्द हीं फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा.

Advertisement

आईटीबीपी के जवानों ने फंसे लोगों की मदद की

बता दें, नीति घाटी में बर्फबारी के चलते मार्ग पूरी तरह रुका हुआ है. पर्यटक अपने गंतव्य पर नहीं जा पा रहे हैं और प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. भारत- चीन सीमा से सटे नीति घाटी में इस समय जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां रात में तापमान माइनस 5 डिग्री से नीचे जा रहा है, कड़ाके की ठंड से पानी जम चुका है. झरने, नदी, नाले सब जम चुके हैं जहां भी नजर घुमाओं तो वहां केवल जमा हुआ पानी ही नजर आ रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement