scorecardresearch
 

उत्तराखंड: ATM खराब, चारधाम यात्रा पर आना है तो कैश साथ लाना होगा

यात्रा के मुख्य पड़ाव के ऋषिकेश में भी बीते कई दिनों से एटीएम तो खुले हैं, लेकिन उनके ऊपर नो कैश का बोर्ड लगा हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने साथ यात्रा में खर्च होने वाले पैसे जरूर लेकर आएं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि एटीएम और डिजिटल दौर में आप कार्ड से यात्रा कर लेंगे तो हो सकता है कि आपका यह सोचना आपकी यात्रा पर भारी पड़ जाए. क्योंकि उत्तराखंड के तमाम एटीएम बैंक कैशलेस हैं.

यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अधिकतर ATM में नोट नहीं

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है. मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री यह संदेश दे रहे हैं कि उत्तराखंड यात्रा इस बार ऐतिहासिक होगी. बुधवार से शुरू हुई चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि यात्रा के मुख्य पड़ाव हरिद्वार और ऋषिकेश से लेकर राज्य की राजधानी हो या फिर श्रीनगर, कर्ण प्रयाग, देवप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी जैसे पहाड़ी तमाम जिलों में एटीएम लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. तमाम जगहों पर इक्का-दुक्का एटीएम को छोड़कर कहीं भी कैश नहीं है, न ही जल्द इसकी पूर्ति  होने के कोई आसार नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

उत्तराखंड राज्य के तमाम जनपदों में कैश ना होने की वजह से यात्रा में इसका प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. यात्रा के मुख्य पड़ाव के ऋषिकेश में भी बीते कई दिनों से एटीएम तो खुले हैं, लेकिन उनके ऊपर नो कैश का बोर्ड लगा हुआ है. ऐसा ही हाल हरिद्वार का भी है हरिद्वार में तमाम हाईवे पर जितने भी एटीएम हैं वह खाली पड़े हैं. हरिद्वार की हरकी पौड़ी के आस-पास के एटीएम भी खाली हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून के एटीएम में भी नहीं है पैसा

राजधानी देहरादून एजुकेशन हब होने की वजह से यहां बाहर से भारी तादाद में छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं. लिहाजा उनको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम के चक्कर काट रहे लोगों का कहना है कि नोटबंदी के बाद एक बार फिर से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि यह हालात आज या कल में बने हैं बल्कि देहरादून और आस-पास के एटीएम लंबे समय से खाली ही हैं. उधर सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी इस पैसों की कमी को कबूल रहे हैं. प्रकाश पंत की मानें तो क्यों की यात्रा सर पर है लिहाजा सरकार इस मामले में बेहद संजीदा है. इसको लेकर आरबीआई सहित तमाम बैंक के अधिकारियों के साथ वह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Advertisement

मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि उन्होंने उच्च लेवल पर भी इस बारे में बात की है, क्योंकि अगर कैश नहीं होगा तो यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हालांकि प्रकाश पंत ने कहा कि उनकी कोशिश जारी है कि जल्द ही एटीएम में पैसे आ जाएंगे.

Advertisement
Advertisement