हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल सही कहा है, वे उनकी बातों का समर्थन करती हैं. साध्वी ने कहा कि जहां हमारे साधना व पूजा के स्थान हैं, वहां पर गैर हिंदुओं का जाना वर्जित होना चाहिए.
साध्वी ने कहा, 'हर की पौड़ी पर अमृत छलका था. यहां पर कुम्भ लगता है. ऐसी जगह पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए.'
'मसरत की रिहाई दुर्भाग्यपूर्ण'
कश्मीर सरकार द्वारा अलगाववादी नेता मसरत आलम को जेल से रिहा किए जाने के मुद्दे पर साध्वी प्राची ने कहा, 'मैंने सुना, तो मेरा खून खौल गया कि एक अलगाववादी मसरत आलम को हिन्दुस्तान के अंदर कश्मीर सरकार ने रिहा कर दिया. ये देश का दुर्भाग्य है कि कश्मीर में पाकिस्तान जिन्दाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं.'
आजम खान पर लगाया आरोप
साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर मे आजम खान द्वारा जबरदस्ती दलितों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'साध्वी प्राची दलितों से मिल न जाएं, इसके लिए गाजियाबाद से रामपुर तक के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आजम खान दलितों को धमका रहे हैं कि अगर मुस्लिम नहीं बनोगे, तो तुम्हारे आशियाने तोड़ दिए जाएंगे.'