scorecardresearch
 

अष्टमी पर अपने पैतृक गांव पहुंचे NSA अजीत डोभाल, ज्वाल्पा देवी के मंदिर में की पूजा

अजीत डोभाल नवरात्रि के मौके पर अपनी कुल देवी के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ पौड़ी गढ़वाल में पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे.  एनएसए बनने के बाद पहली बार नवरात्रि की पूजा के दौरान अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे. 

Advertisement
X
अजीत डोभाल ने ज्वाल्पा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की
अजीत डोभाल ने ज्वाल्पा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजीत डोभाल ने ज्वाल्पा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की
  • परिवार के साथ पौड़ी गढ़वाल में पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे
  • एनएसए डोभाल ने कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में भी पूजा अर्चना

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अष्टमी पर पौड़ी गढ़वाल में ज्वाल्पा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. अजीत डोभाल नवरात्रि के मौके पर अपनी कुल देवी के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ पौड़ी गढ़वाल में पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे. एनएसए बनने के बाद पहली बार नवरात्रि की पूजा के दौरान अजीत डोभाल अपने पैतृक पहुंचे. 

Advertisement

इस दौरान वे सभी लोगों से मिले. शुक्रवार को वे दिल्ली से देहरादून पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से पौड़ी जिले में मौजूद अपने गांव घीड़ी आए. इसके बाद एनएसए डोभाल ने कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पहले, पिछले वर्ष भी जून मेंजी अत डोभाल पांच साल बाद अपने परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव पहुंचे थे. 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद जून 2014 में भी वह अपनी कुल देवी की पूजा में शामिल होने गांव आए थे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस यात्रा को पूरी तरह निजी रखा गया. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार से किसी भी तरह का कोई सरकारी प्रोटोकॉल लेने से इनकार कर दिया. केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का रैंक होने के साथ ही वह जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी में आते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement