उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका और जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ अभद्र भाषा वाले पैंफलेट्स और बुकलेट्स बांटने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गई.
जिला प्रशासन ने बताया कि काशीपुर में कुछ लोगों ने कुछ ऐसे पैंफलेट्स और बुकलेट्स बांटे जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका और पंडित जवाहर लाल नेहरू सहित गांधी परिवार के खिलाफ 'अभद्र' भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
काशीपुर के एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं की ओर से इस संबंध में की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पैंफलेट्स जब्त कर लिए गए हैं और इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.