scorecardresearch
 

Uttarakhand: आबादी क्षेत्र में भालू के पहुंचने से हड़कंप, पांच घंटे की मशक्कत के बाद किया गया काबू

रात 11:00 से भालू को पकड़ने की कवायद शुरू की गई थी, लेकर सुबह 4:00 बजे तक उस पर काबू पाया जा सका. इसके बाद विशालकाय भालू को वन विभाग की फोर्स ने पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए. गौला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि भालू का सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

Advertisement
X
भालू को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
भालू को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

अक्सर वन्यजीवों को देखने के लिए लोग या तो नेशनल पार्क जैसे पर्यटक जोन में जाते हैं या फिर चिड़ियाघर में. मगर, जब आबादी वाले क्षेत्र में खुद ही वन्य जीव पहुंच जाते हैं, तो फिर यह काफी डरावना होता है. ऐसा ही मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी में लाल कुआं क्षेत्र में देखने को मिला. यहां एक विशालकाय भालू देर रात आबादी क्षेत्र में पहुंच गया, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Advertisement

देर रात लालकुआं के स्लीपर फैक्ट्री में विशालकाय भालू के पहुंचने के बाद लोग दहशत में आ गए. भालू स्लीपर फैक्ट्री की बाउंड्री पार कर उसके अंदर घुस गया और स्लीपर के चट्टों में जा छुपा. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. 

यह भी पढ़ें- भालू को देख डरकर भागा बाघ, इंसानों की तरह खड़ा होकर करने लगा ऐसी हरकत, VIDEO

तुरंत ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. चिकित्सकों के देखरेख में उसे पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज किया गया. यानी बेहोश करने के बाद भालू पर काबू किया गया. मगर, इस दौरान पांच घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. रात 11:00 से भालू को पकड़ने की कवायद शुरू की गई थी, लेकर सुबह 4:00 बजे तक उस पर काबू पाया जा सका. 

इसके बाद विशालकाय भालू को वन विभाग की फोर्स ने पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए. गौला रेंज के रेंजर चंदन सिंह ने बताया कि भालू का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. भालू को जंगल में छोड़ दिया गया है. जंगल में पानी की समस्या होने के बाद कई बार वन्य जीव आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. वहीं, आबादी क्षेत्र में भालू की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है.

Advertisement

(इनपुट- राहुल सिंह दरम्वाल)

Live TV

Advertisement
Advertisement