उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पंत नगर एयर पोर्ट के एक अफसर की उसके घर से महिला के कपड़े पहने लाश बरामद हुई. मृतक एयरपोर्ट परिसर में ही एक कमरे में रहता था. इस तरह से एक एयरपोर्ट कर्मी की लाश मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की बाबत उधम सिंह नगर के एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि मृतक की पहचान आशीष चौसाली के रूप में हुआ है. वह एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत था. जब चौसाली की लाश उसके कमरे में मिली, तब उसके माथे पर बिंदी लगी हुई थी. साथ ही उसने होठों पर लिपिस्टिक भी लगा रखा था. सोमवार की सुबह कमरे में उसका शव एक फंदे से लटकता मिला.
एसपी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन, शव के आसपास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बताया जाता है कि अपने कमरे में आराम करने जाने से पहले चौसाली ने अपने एक दोस्त और रिश्तेदार के साथ डिनर किया था.
एसपी कात्याल ने बताया कि सोमवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद बाहर से किसी तरह जोर लगाकर दरवाजा खोला गया और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक आशीष चौसाली पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था. उसकी पत्नी स्कूल टीचर है और उसकी एक ढाई साल की बेटी भी है. मृतक के मोबाइल फोन को पुलिस ने आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया है. ताकि, घटना की जांच को लेकर उससे कुछ अहम सुराग मिल सके.
जान देने से पहले एयरपोर्ट मैनेजर में आखिर महिलाओं के कपड़े पहनकर और मेकअप क्यों किया? इस बिंदू पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं यह भी चर्चा है कि हो सकता है वह ब्लैकमेलिंग से परेशान रहा हो, या फिर किसी ऑनलाइन एक्टिविटी में संलिप्त था. आखिर ऐसा क्या बात थी कि इस तरह से सजधज कर शख्स ने जान दे दी.