scorecardresearch
 

Uttarakhand: प्रशिक्षण ले रहा पैराग्लाइडर टिहरी झील में गिरा, वीडियो वायरल, SDRF ने बचाई जान

उत्तराखंड के टिहरी में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर असंतुलित होकर टिहरी झील में गिर गया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोटर बोट की सहायता से 26 वर्षीय ऋषि को बचा लिया. यह प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है और घटना के समय एसडीआरएफ टीम पहले से ही तैनात थी, जिसने समय रहते पैराग्लाइडर की जान बचाई.

Advertisement
X
टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर
टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर

उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर अचानक असंतुलित होकर कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया. झील में डूब रहे पैराग्लाइडर के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर पहुंचे और पैराग्लाइडर की जान बचाई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है.

झील में गिरा पैराग्लाइडर

जिस समय यह हादसा हुआ झील में SDRF रेस्क्यू टीम पहले से ही तैनात थी. इसी बीच एसडीआरएफ के आरक्षी राकेश रावत को पैराग्लाइडर गिरता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मोटर बोट के सहारे पैराग्लाइडर को बचा लिया

पैराग्लाइडर ने अपना नाम युवक ऋषि, उम्र 26, निवासी नैनीताल बताया है. वहीं, ऋषि ने बताया कि SDRF टीम द्वारा बिना देरी किए तत्काल मोटर बोट की सहायता से उन्हें बचाया गया है. उन्होंने कहा कि SDRF टीम ने सकुशल उन्हें बोट में चढ़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

SDRF टीम ने पैराग्लाइडर की जान बचाई

बता दें कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप समेत अन्य साहसिक खेल आयोजित किए जाते हैं. टिहरी झील के ऊपर पहली बार स्काई डाइविंग शो का आयोजन किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement