पौड़ी जनपद के विभिन्न इलाकों में आग लगने के कारण बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है. साथ ही पर्यावरण भी लगातार प्रदूषित होता जा रहा है. अब जंगल की आग गांवों तक पहुंच रही है. बुधवार को विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत बडोली में जंगलों में लगी आग गांव तक पहुंच गयी और एक चिंगारी ने बडोली के एक वेडिंग हॉल को जलाकर राख कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के बडोली स्थित हरिकिशन वेडिंग हॉल में जंगल में लगी आग की चिंगारी से आग लग गई . आग ने अपना विकराल रूप धारण किया और सारा सामान जलाकर खाक कर दिया. वेडिंग प्वाइंट के स्वामी हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के साथ उनके गांव के पास पहुंची और उनके वेडिंग पॉइंट तक आग पहुंच गई.
गांव तक पहुंची जंगल की आग
आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया. वेडिंग हॉल के मालिक ने राजस्व विभाग व फायर ब्रिगेड को सूचित किया था. वहीं मौके पर राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया.
आग से वेडिंग हॉल जलकर राख
आग से अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया था. इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से लगातार जंगलों में आग लग रही है. इसका दुष्प्रभाव पास के गांव में भी देखने को मिल रहा है. आग तेज हवाओं के साथ फैलते हुए आवासीय बस्तियों की तरह पहुंच रही है. इससे जान माल को भारी नुकसान हो रहा है.