scorecardresearch
 

पाकिस्तानियों ने लगाए जय श्रीराम के नारे... अयोध्या में रामलला के दर्शन कर पहुंचे हरिद्वार, बोले- ताउम्र याद रहेगा ये क्षण

पाकिस्तानी नागरिक अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामलला के दर्शन कर हरिद्वार पहुंचे. नागरिकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि ये क्षण हमें जिंदगीभर याद रहेगा. पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं (Pilgrims from Pakistan) के जत्थे में 223 यात्री शामिल हैं. हरिद्वार पहुंचने इन श्रद्धालुओं का गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Advertisement
X
हरिद्वार में किया गया पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का स्वागत.
हरिद्वार में किया गया पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का स्वागत.

पाकिस्तान के 223 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था (Pilgrims from Pakistan) अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री रामलला के दर्शन कर अपने गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल के नेतृत्व में हरिद्वार पहुंचा. यह जत्था रायपुर, प्रयागराज से होकर अयोध्या पहुंचा था, जहां विश्व हिंदू परिषद के आतिथ्य में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद वहां से लखनऊ होते हुए वंदे भारत ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचने पर श्रद्धालुओं का गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया.

पाकिस्तान से आए नागरिक रामलला के दर्शन कर अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि यह पल उन्हें जिंदगीभर याद रहेगा. यह जत्था यहां स्टेशन से सप्तसरोवर स्थित शदाणी दरबार में पहुंचा, जहां चार दिन रहकर गंगा स्नान करने के साथ ही धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या जैसी यूपी के इस जिले में बनाई रामलला की मनमोहक मूर्ति, भक्त बोले प्रभु को नजर न लगे

शदाणी दरबार हरिद्वार के 9वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज का कहना है कि हर वर्ष की तरह पाकिस्तान से हिंदुओं का जत्था हरिद्वार की नगरी में आज 4 मई को पहुंचा है. यह यात्रा शदाणी दरबार रायपुर से 15 अप्रैल को आरंभ हुई थी. यह यात्रा रायपुर, अमरावती, प्रयागराज और श्री अयोध्याजी होते हुए आज मां गंगा की नगरी हरिद्वार पहुंची है.

Pilgrims from Pakistan reached Haridwar raised slogans of Jai Shri Ram after having darshan of Ramlala in Ayodhya lcla

यहां चार दिन जत्थे का प्रवास रहेगा. जत्थे में 223 यात्री हैं, जिसमें 175 पुरुष और 50 महिलाएं हैं. ग्रुप को पांच भागों में बांटा गया है. 50-50 के ग्रुप रहते हैं. पांच लीडर हैं और लगभग 33, 34 शहरों के यात्री शामिल हैं. इनको हम अयोध्या जी के दर्शन करवाकर लाए हैं. विशेष दर्शन भी हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से अयोध्या पहुंचे अलग धर्मों के युवक-युवती, नोटरी एग्रीमेंट पर शादी की जल्दी… वकीलों ने किया पुलिस के हवाले 

यह जत्था हरिद्वार तो हर वर्ष आता है. तीन दिन का विशेष कार्य सरोवर मार्ग शदाणी दरबार मंदिर में होना है. यह सनातन की सेवा है. जो हिंदू पाकिस्तान में दुखी हैं, अपने कर्मकांड इत्यादि करने की उन्हें आजादी नहीं है. न ही वे वहां अस्थि विसर्जन करते हैं. इसलिए एकत्रित करते रहते हैं और फिर हर साल जब यह विशेष प्रोटोकॉल एग्रीमेंट आता है तो उनके लिए यह यात्रा एक आत्मिक संतुष्टि और आत्म बल बढ़ाने का साधन बन पड़ती है.

हरिद्वार पहुंचे पाकिस्तानी श्रद्धालु.

पाकिस्तानी जत्थे के ग्रुप लीडर का कहना है कि 223 यात्री यहां पहुंचे हैं. पहले हम सीधे अमरावती पहुंचे थे, वहां से रायपुर पहुंचकर गुरुजी के पास रहे. रायपुर से निकलकर प्रयागराज पहुंचे, वहां से अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. बहुत खुशी हुई. गुरु जी की बड़ी कृपा है. बहुत अच्छा लगा. राम मंदिर के दर्शन करके मन प्रसन्न हुआ.

पाकिस्तान से आई राधा का कहना है कि राम मंदिर के दर्शन किए, बहुत अच्छा लगा. जिंदगी में पहली बार ऐसे दर्शन किए. भगवान का धाम देखा, नहीं तो पाकिस्तान वालों को तो नसीब ही नहीं हो सकता है. हम सबने बहुत अच्छी तरीके से दर्शन किए.

Advertisement

पाकिस्तान के यात्री तेलूराम का कहना है कि राम मंदिर के दर्शन किए हैं, बहुत अच्छा लगा. भगवान के घर गए थे. देखकर मन खुश हो गया. पाकिस्तान से आई सीता का कहना है कि राम मंदिर के दर्शन कर हमें भी बहुत अच्छा लगा. इस क्षण को जिंदगीभर याद करेंगे, भूलेंगे नहीं. हमें बहुत खुशी हुई. सब बहुत अच्छा हुआ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement