प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में हैं. यहां देहरादून में वह नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली में मैं ओलिंपिक टीम से मिला. एक खिलाड़ी ने मुझे पीएम की नई परिभाषा बताई. वे पीएम यानी प्राइम मिनिस्टर नहीं, बल्कि परम मित्र मानते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. जब भारत में ओलंपिक होगा तो वो भारत के स्पोर्ट्स को एक नए आसमान पर ले जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमरी खो खो टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. अब स्पोर्ट्स एक्स्ट्रा क्यूलिकुलर एक्टिविटीज नहीं रह गया है, बल्कि कैरियर बन गया है. भारत ओलिंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. ओलिंपिक से भारत में स्पोर्ट्स के नए आयाम स्थापित होंगे. नई कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की नई उपलब्धि होगी.
यह भी पढ़ें: 'कॉन्सर्ट इकोनॉमी' का पीएम मोदी ने दिया कॉन्सेप्ट... कोल्डप्ले का जिक्र कर बोले- बहुत स्कोप है
उत्त्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने यूसीसी लागू की!
पीएम मोदी ने आगे कहा कि नेशनल गेम्स इस बार उत्त्तराखंड में हो रहा है. यहां जो दर्शक आएंगे वो देवभूमि के दूसरे जगह भी जाएंगे. मुझे खुशी है कि उत्त्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है. उत्त्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने यूसीसी लागू की. मैं इसे सेक्युलर सिविल कोड भी कहता है हूं. इससे हमारी मां बहन और बेटियों को समान हक मिलेगा.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि स्पोर्ट्स में सब बराबरी से खेलते हैं. यही भावना यूसीसी की भी है. बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुख से शब्द निकले थे. यह दशक उत्त्तराखंड का, उत्त्तराखण्ड मेरा दूसरा घर है. मेरी इच्छा है की मैं शीतकालीन यात्रा से भी जुड़ूं. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स सिर्फ खेल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक भी है.
यह भी पढ़ें: 'कॉन्सर्ट इकोनॉमी' का पीएम मोदी ने दिया कॉन्सेप्ट... कोल्डप्ले का जिक्र कर बोले- बहुत स्कोप है
उत्त्तराखंड काफी आगे बढ़ गया है, काफी मेहनत कर रहा है!
पीएम मोदी ने कहा कि उत्त्तराखंड काफी आगे बढ़ गया है, काफी मेहनत कर रहा है. हमारे देश में ओबेसिटी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. यह चिंता की बात है कि इसकी वजह से डायबिटीज, हार्ट डिजीज की समस्या बढ़ रही है. मुझे खुशी है फिट इंडिया मूवमेंट की वजह से देश जागरूक हो रहा है. आज मैं देश वासियों से कहूंगा की एक्सरसिस और डाइट पर फोकस करें. स्वस्थ तन, स्वस्थ मन, स्वस्थ राष्ट्र निर्माण का रास्ता दिखाता है.