लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ की शरण में जाएंगे. पीएम मोदी शनिवार और रविवार को दो दिनों के उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं जिसको लेकर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार तैयारियों में जुट गई है.
पीएम मोदी 18 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे जबकि अंतिम चरण के वोटिंग के दिन यानी 19 मई को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. 19 मई को देश की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में पीएम मोदी रुद्रमहाभिषेक पूजा और शाम की आरती में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और वह अपने पांच साल के कार्यकाल में कई बार केदारनाथ और बदरीनाथ जा चुके हैं.
आज से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
केदारनाथ यात्रा की शुरुआत इस साल 10 मई से हो चुकी है लेकिन हेलिकॉप्टर सेवा के लिए टेंडर में आ रही दिक्कतों की वजह से हवाई सेवा को शुरू नहीं किया जा सका था. यात्रियों की टिकट बुकिंग बंटवारे को लेकर मामला फंस गया था.
हालांकि अब सरकार ने हेलिकॉप्टर सेवा के रेट की टेंडरिंग कर दी है और आज से सेवा शुरू हो जाएगी. सरकार के नए नियम के मुताबिक हेलिकॉप्टर सेवा की 70 फीसदी बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 फीसदी बुकिंग ऑफलाइन होगी. ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं तो अपनी सुविधा के लिए यात्रा से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.
2 कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने से पहले ही मैदान छोड़ा
उत्तराखंड सरकार के सिविल एविएशन विभाग ने हेलिकॉप्टर सेवा के लिए जब टेंडर शुरू किया था तो इसमें 9 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. सेवा शुरू करने के लिए उन्हें 12 मई तक सहमति पत्र देने को कहा गया था लेकिन इससे पहले ही दो कंपनियों ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे.
कितना होगा किराया
केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का किराया भी तय कर दिया गया है. फाटा से केदारनाथ के लिए आपको 2399 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे जबकि सिरसी से केदारनाथ के लिए किराया 2470 रुपये प्रति व्यक्ति तय हुआ है. बीते साल के आंकड़ों को देखें तो गुप्तकाशी से केदारनाथ का हेलिकॉप्टर किराया 7250 रुपये थे जबकि फाटा से केदारनाथ का किराया 6700 रुपये तय किया गया था.