PM Narendra Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया. फिर उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया. पीएम ने यहां के विकास कार्यों की समीक्षा भी की. मोदी के दौरे की सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
मोदी बोले कि कहा जाता है कि पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम आता नहीं. अब पानी भी पहाड़ के काम आएगी. जवानी भी पहाड़ के काम आएगी. उत्तराखंड से पलायन को रोकना है. अगला दशक उत्तराखंड का है. मोदी बोले यहां पर्यटन को काफी बढ़ने वाला है.
मोदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड में चार धामों से सड़क संपर्क और हेमकुंड साहिब के पास रोपवे सहित कई बुनियादी ढांचागत कार्यों की योजना है. यह दशक उत्तराखंड का है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे.
पीएम ने कहा कि अब देश अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करता है, कठिन समय सीमाएं निर्धारित करता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि -इतने कम समय में ये सब कैसे होगा! होगा भी या नहीं होगा! तब मैं कहता हूं कि - समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं है. कई सन्यासी हुए हैं जिन्होंने छोटे से कालखंड में युगों को गढ़ दिया. भारत इन महान विभूतियों की प्रेरणा पर चलता है.
मोदी बोले कि लोग युवा पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम से जुड़े स्थानों के साथ-साथ केदारनाथ और इस जैसे अन्य पवित्र स्थानों पर भी लेकर जाएं.
पीएम बोले कि आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों की स्थापना की, चार धामों की स्थापना की, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्जागरण का काम किया। आदि शंकराचार्य सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि वह केदारनाथ में हो रहे विकास कार्यों पर लगातार दिल्ली से नजर बनाकर रखते थे. वह ऐसा ड्रोन फुटेज के जरिए किया करते थे. विकास कार्यों में दिशा दिखाने के लिए पीएम ने वहां के सभी रावल-पिरोहितों का धन्यवाद किया.
केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा कि शंकर का संस्कृत में अर्थ है- “शं करोति सः शंकरः', यानी जो कल्याण करे, वही शंकर है. इस व्याकरण को भी आचार्य शंकर ने प्रत्यक्ष प्रमाणित कर दिया. उनका पूरा जीवन जितना असाधारण था, उतना ही वो जन-साधारण के कल्याण के लिए समर्पित थे.
मोदी बोले कि बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. यह विकास कार्य ईश्वर की कृपा से हुआ. इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं.
After 2013 destruction, people used to think if Kedarnath could be redeveloped. But a voice within me always told me that Kedarnath will be redeveloped again: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/mniP5H3hs4
— ANI (@ANI) November 5, 2021
बाबा केदारनाथ की शरण में जब भी आता हूं, यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं. यहां का वातावरण अलग अनुभूति में खींचकर ले जाता है, जिसको बयां नहीं किया जा सकता है. कल सैनिकों के साथ दिपावली मनाई. आज सैनिकों की जन्मभूमि पर हूं.
पीएम मोदी ने 'जय बाबा केदार' के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की है. मोदी बोले कि हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं.
केदारनाथ में कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया. उत्तराखंड के सीएम ने पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि 5 सालों में केदारनाथ में सैकड़ों रुपए के कार्य हुए. बद्रीनाथ धाम के लिए 245 करोड़ रुपए की धनराशि आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा स्वीकृत हुए है. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर पहुंच चुके हैं. वहां से वह पीएम मोदी का संबोधन सुनेंगे.
#WATCH मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/hHal9rFesU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
केदारनाथ में पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि आदि शंकराचार्य ने ही केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. आदि शंकर का जन्म केरल में हुआ था.
Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Shri Adi Shankaracharya at Kedarnath in Uttarakhand pic.twitter.com/7yX0Ft7fOO
— ANI (@ANI) November 5, 2021
जब पीएम मोदी केदारनाथ में पूजा कर रहे थे, उसी समय उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी पुजारियों ने LIVE मंत्रोच्चार शुरू किया. (इनपुट - रवीश)
केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया. अब वह मंदिर से बाहर आ गए हैं.
Prime Minister Narendra Modi pays obeisance to Lord Shiva at Kedarnath temple in Uttarakhand pic.twitter.com/V9gIdrrgTo
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पीएम मोदी अब केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. वहां वह पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पीएम बाबा केदारनाथ को बाघम्बर वस्त्र भेंट करेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi performs 'aarti' at Kedarnath temple in Uttarakhand pic.twitter.com/V6Xx7VzjY4
— ANI (@ANI) November 5, 2021
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर गए हैं.
बता दें कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक है. आदि शंकराचार्य ने ही मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. अब का जो केदारनाथ मंदिर है, वह पांडवों के मंदिर के बगल में स्थित है. आज पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. वे केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.
Uttarakhand | PM Modi arrives at Kedarnath, to offer prayers at the shrine and also inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi shortly pic.twitter.com/Lt1JGtxXFQ
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी करेंगे.
Uttarakhand | Prime Minister Narendra Modi arrives at Kedarnath
— ANI (@ANI) November 5, 2021
He will offer prayers at the shrine, inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi & unveil the statue of Shri Adi Shankaracharya. The Samadhi has been reconstructed after the destruction in the 2013 floods. pic.twitter.com/cBQHw46fkp
उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वे आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण करने वाले हैं. जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनको रिसीव किया. यहां पीएम आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives at Dehradun airport, to proceed to Kedarnath to offer prayers at the shrine and inaugurate Shri Adi Shankaracharya Samadhi
— ANI (@ANI) November 5, 2021
The PM was received by Uttarakhand Governor Lt Gen Gurmit Singh (Retd) and CM Pushkar Singh Dhami
(Pic source: CMO) pic.twitter.com/wA1HFgZquz
पीएम मोदी के आने से पहले केदारनाथ मंदिर परिसार में तैयारियां जोरों पर हैं. चिनूक चॉपर से एक जीप को भी वहां लेकर आया गया है, पीएम मोदी इससे ही आगे का सफर करेंगे. इस जीप में बैठकर मोदी निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. केदारनाथ में चीनूक हेलीकॉपटर से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को भी लाया जा रहा है.
Preparations underway at Kedarnath shrine in Uttarakhand ahead of PM Narendra Modi's visit today. PM will offer prayers at the shrine, inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi & unveil their statue. pic.twitter.com/kYd6tz0CuX
— ANI (@ANI) November 5, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे. केदारनाथ धाम से पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के 5 नवंबर की सुबह केदारनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम जाकर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही यहां के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. पीएम मोदी के आगनमन से पहले ही केदारनाथ में विशेष तैयारियां की गई हैं.