ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की हालत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल के ICU से आश्रम लाया गया है. आश्रम में उनके भक्तो का रो रोकर बुरा हाल है. आश्रम में चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी ताजा स्थिति की जानकारी दी जाएगी.
गुरु की गिरती सेहत की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेचैन हो उठे थे और आनन-फानन में गुरु से मिलने 11 सितंबर को ऋषिकेश गए थे. स्वामी दयानंद सरस्वती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता 16 साल पुराना है. जब जब भी मोदी के सामने कोई मुश्किल समस्या आई, तब-तब उन्होंने गुरु से ज्ञान लिया.
गांधीनगर बुलाकर किया था स्वागत
नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बड़े आदर के साथ अपने गुरु दयानंद गिरि को गांधीनगर बुलाकर उनका स्वागत किया था. 86 साल स्वामी दयानंद सरस्वती की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो वेदांत के जरिए आज की समस्याओं का भी निदान निकाल लेते हैं. इसके चलते एक तरफ वो परंपराओं की डोर थामे रहते हैं तो वहीं आधुनिकता भी उनके विचारों को महकाती है. यही वजह है कि मोदी के जीवन पर स्वामी दयानंद का गहरा प्रभाव है.