उत्तराखंड के श्रीनगर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था. पुलिस ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, श्रीनगर के गढ़वाल विश्वविद्यालय में एक छात्रा पढ़ती थी. उसी विश्वविद्यालय में यूपी के बदायू के रहने वाला मुजीब खान (22 साल) भी पढ़ता था. उसने छात्रा की सहेली कि मदद से दोस्ती की. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच मेलजोल बढ़ने लगा. मुजीब ने छात्रा को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगा.
इस पर छात्रा की ओर कुछ जवाब नहीं मिला तो उसका पिता भी बेटे के साथ हो गया. दोनों ने मिलकर छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. इससे छात्रा का व्यवहार बदल गया. इसे देखकर उसके माता पिता ने पूरी जानकारी ली.
इसके बाद 20 जून को छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने भी श्रीनगर कोतवाल से मुलाकात की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और 12 घंटे के अंदर ऋषिकेश से आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया: एसएचओ
श्रीनगर एसएचओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ उत्तराखंड धर्म धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी बेटे पर अलग से पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की धारा भी लगाई गई है.
(रिपोर्ट- सिद्धांत उनियाल)