उत्तराखंड में एक प्रदर्शन के दौरान पीटे गए पुलिस के घोड़े शक्तिमान की मौत हो गई है. पिछले दिनों शक्तिमान पर हमले के बाद उसकी टांग को सर्जरी कर काट दिया गया था.
शक्तिमान की मौत पर एक तरफ जहां सब सक्ते में हैं. वहीं राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शक्तिमान की मौत पर खेद जताते हुए कहा कि हम सोच रहे थे शक्तिमान की हालत में सुधार है.
I am shocked, can't express my feeling in words,we all thought Shaktimaan was recovering well-Harish Rawat pic.twitter.com/TW2JQXAyzh
— ANI (@ANI_news) April 20, 2016
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि जिस तरह मोदी ने लोकतंत्र की हत्या की वैसे ही बीजेपी विधायक ने शक्तिमान पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है.
Like Modi ji murdered democracy,a BJP MLA made fatal attack on Shaktimaan. Unfortunate-Randeep Surjewala,Congress pic.twitter.com/3umMZJlctx
— ANI (@ANI_news) April 20, 2016
जहां कांग्रेस नेता शक्तिमान की मौत के लिए बीजेपी केखिलाफ मोर्चा खेल चुके हैं वहीं बीजेपी नेता अजय भट्ट ने शक्तिमान की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि इलाज के नाकाफी इंतजामों के चलते शक्तिमान की मौत हुई.
Saddened.The State Govt is to be blamed for Shaktimaan's death,the medical treatment was inadequate-Ajay Bhatt,BJP pic.twitter.com/9bcTr0ze2K
— ANI (@ANI_news) April 20, 2016
दरअसल उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान लाठियां बरसाकर पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान ' की टांग तोड़ दी थी. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था जिसके बाद भाजपा विधायक को सफाई देनी पड़ी थी.
शक्तिमान पर हमले के बाद पहली बार लगाई गई आर्टिफिशियल टांग सर्जरी के जरिए हटा दी गई थी. डॉक्टरों ने अमेरिका से एक नया पैर मंगवाया जिसकी कीमत लगभग तीन हजार डॉलर थी. पिछले 10 साल से उत्तराखंड पुलिस के लिए काम कर रहे शक्तिमान की टांग काटे जाने के बाद लोग तो सदमे में थे ही पुलिस महकमा भी सदमे में था. देश और दुनिया में शक्तिमान के ठीक हो जाने की दुआएं की गई थी, लोग ये दुआएं कर रहे थे कि शक्तिमान अपनी कृत्रिम टांगों के सहारे फिर से खड़ा हो सके.