उत्तराखंड के श्रीनगर से एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में तैनात एसआई ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कई बार उसे थाने बुलाया और होटल ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था. कुछ दिन बाद वह शादी से मुकर गया था. इसकी शिकायत उसने पिछले साल अगस्त में महिला थाना श्रीनगर में दर्ज कराई थी. जिसकी जांच एक महिला दारोगा कर रही थीं.
SI ने युवती से होटल में किया रेप
पीड़िता ने बताया कि मामला दर्ज होने के कुछ समय बाद कोतवाली श्रीनगर के एक एसआई का फोन आया और उसने बताया कि अब वो उसके मामले की जांच कर रहा है. एसआई ने कई बार उसे बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया पर कभी भी कमरे में कई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं मिली. कुछ दिन बाद एसआई ने उससे कहा कि वो उसे पसंद करने लगा है और शादी करना चाहता है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
जिसके बाद दोनों की बातें शुरू हो गई और एसआई कई बार उससे आपत्तिजनक बातें भी करने लगा. आरोप है कि दारोगा एक दिन उसे एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(रिपोर्ट- सिद्धार्थ उनियाल)