scorecardresearch
 

प्री-वेडिंग शूट, ब्यासी के गंगा नदी में फंसे युवक-युवती, SDRF ने किया रेस्क्यू

दिल्ली के रहने वाले 27 साल के मानस और अंजली अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट के लिए ब्यासी पहुंचे थे. शूटिंग के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस कारण दोनों (युवक-युवती) बीच नदी में फंस गए. इसी बीच मानस खेड़ा का पैर फिसल गया और वह बेहोश हो गया. मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तराखंड के ब्यासी में प्री-वेडिंग शूट कराने गए दिल्ली के युवक-युवती गंगा नदी में फंस गए. स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ (State Disaster Response Fund) की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर दोनों की जान बचाई. फिलहाल, दोनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले मुकेश खेड़ा के बेटे 27 साल के मानस और नवीन अनेजा की बेटी अंजली अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट के लिए ब्यासी पहुंचे थे. शूटिंग के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस कारण दोनों (युवक-युवती) बीच नदी में फंस गए. इसी बीच मानस खेड़ा का पैर फिसल गया. इसके बाद वह बेहोश हो गया.

शूट कर रहे कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी

आनन-फानन में इसकी सूचना शूट कर रहे कर्मियों ने पुलिस को दी. इसपर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में राफ्ट और अन्य आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया.

एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया अस्पताल

इसी बीच एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया. हादसे में  युवक बेहोश हो गया था, जिन्हें एसडीआरएफ के टीम ने प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया. इसके बाद तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement