scorecardresearch
 

शपथ से पहले पुष्कर सिंह धामी का धमाका, बोले- सत्ता संभालने के बाद लागू करेंगे समान नागरिक संहिता

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज दोपहर में उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा है कि वह सत्ता संभालने के बाद समान नागरिक संहिता लागू करेंगे.

Advertisement
X
पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें बीजेपी ने जीती
  • पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की आज बुधवार को ताजपोशी होगी. शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी ने वादा किया है कि वह सीएम पद संभालने के बाद उन सभी वादों को पूरा करेंगे जो बीजेपी ने चुनाव से पहले किए थे, इसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी शामिल है.

Advertisement

पुष्कर धामी ने वादा किया है कि वह पारदर्शी सरकार चलाएंगे और चुनाव से पहले बीजेपी ने जो भी वादे किए थे, उनको पूरा किया जाएगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) भी इनमें से एक है.

चुनाव से पहले धामी ने भी अपनी रैलियों में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कानून को तैयार करने के लिए वह कमेटी का गठन करेंगे, जिसमें कानूनी एक्सपर्ट, वरिष्ठ नागरिक और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. बता दें कि समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो. समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी का राजतिलक, सीएम की कुर्सी पर बैठते ही रहेंगी ये चुनौतियां

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में आज पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ-साथ BJP शासित राज्यों के कई सीएम भी इसमें हिस्सा लेंगे. देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 2.30 बजे पुष्कर सिंह धामी 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

खटीमा से हार के बावजूद धामी पर जताया भरोसा

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जीत दर्ज कर बीजेपी ने वापसी की लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे. बावजूद इसके बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए फिर से उनको ही सीएम बनाने का फैसला किया है.

धामी ने इस बात के लिए पार्टी और पीएम मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि सामान्य से पार्टी कार्यकर्ता पर इतना भरोसा जताने के लिए वह बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं. धामी ने उत्तराखंड की जनता से वादा किया कि वह राज्य को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाएंगे. तब राज्य के गठन को 25 साल पूरे हो जाएंगे.

Advertisement

शपथ ग्रहण में पीएम मोदी की मौजूदगी से भी बड़ा संदेश देने की तैयारी हो रही है. इससे यह दिखाने की कोशिश होगी कि धामी को प्रधानमंत्री का सीधा संरक्षण है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी धामी से अपने सभी ड्रीम प्रोजेक्ट्स जल्द पूरा करवाना चाहते हैं.

बीजेपी ने जीती हैं 47 सीटें

उत्तराखंड के चुनाव नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 2 सीट मिली थी. 2 ही सीटों से निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे.

Advertisement
Advertisement