scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर जाने वाले हो जाएं सावधान! नैनीताल समेत इन इलाकों में 3 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

Heavy Rainfall Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल समेत प्रदेश में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Uttarakhand Heavy Rainfall Alert
Uttarakhand Heavy Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
  • मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

Uttarakhand Weather Forecast: देश के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है तो कहीं प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इस बीच पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट है. मौसम विभाग (IMD) ने आज, 28 जून को देहरादून, चमपावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो 29 जून के लिए भी उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मकानों में पानी घुसने और बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून के पहुंचने के आसार हैं.

इस बीच मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी के साथ कुछ इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है. बागेश्वर में हुई तेज़ बारिश के बीच कुछ रास्तों पर भूस्खलन से मार्ग भी बाधित हुआ और कई इलाकों में बिजली गुल होने की खबर मिली. वहीं, रात से ही पिथौरागढ़ में भारी वर्षा से कई मार्ग बंद हैं. उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल 

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक लोगों को विशेषकर यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलह दी है. 
इसके अलावा चारधाम में भी रुक-रुक बारिश हो रही है. घने बादलों के बीच बारिश में भी लगातार यात्रियों का आवागमन लगा हुआ है. बता दें कि सोमवार को नैनीताल में सुबह से हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी रोड पर मलबा आ गया था. जिसे 4 घंटे में जेसीबी की मदद से हटाया जा सका. 

 

Advertisement
Advertisement