scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, देहरादून समेत सभी जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने आज (रविवार) भी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement
X
Uttarakhand Weather Updates
Uttarakhand Weather Updates

देश के कई राज्य इन दिनों आसमान से बरस रही आफत से परेशान हैं. पहाड़ दरक रहे हैं तो मैदानी इलाकों में नदियों ने रौद्र रूप अपना रखा है. उत्तराखंड के पौड़ी और उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. वहीं, राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन के बाद मार्ग बंद रास्ते भी बाधित हुए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने आज (रविवार) भी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इनके अलावा, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं, 24 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. नाले में उफान के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है.

Advertisement

नैनीताल में सुबह 6 बजे से हल्की बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यमुनोत्री यात्रा रोक दी गई है. वहीं, चमोली में कंचन नाला के पास बद्रीनाथ हाईवे भी बाधित है. बता दें कि कल बादल फटने से उत्तरकाशी जिले की पुरोला और बड़कोट तहसील के ऊंचे इलाकों में भी तबाही हुई. हालांकि, किसी भी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है. बता दें कि मसूरी में पिछले 48 घंटों में सबसे ज्यादा 16 सेमी बारिश हुई है.

 

Advertisement
Advertisement