scorecardresearch
 

रामदेव बोले- नंबर वन चैनल आजतक की वजह से गद्दारों की गिरफ्तारी

स्वामी रामदेव ने कहा कि सच में 'आजतक' की ही मुहिम की वजह से गद्दारों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. जो देशद्रोही भारत में रहकर भारत का तिरंगा जलाते थे, उसको तोड़ने की बात करते थे, ऐसे बेईमानों और देशद्रोहियों को 'आजतक' ने सही सबक सिखाया है और इस वजह से करोड़ों देशवासियों को चैनल पर गर्व है.

Advertisement
X
स्वामी रामदेव ने की 'आजतक' की तारीफ
स्वामी रामदेव ने की 'आजतक' की तारीफ

Advertisement

जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिग मामले में 'आजतक' के स्टिंग ऑपरेशन के बाद अलगाववादी नेताओं पर NIA की जांच शुरू हो चुरी है. जांच एजेंसी ने इस मामले में 7 अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी की है. जहां एक तरफ अलगाववादी ताकतों में हलचल मच गई है, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश मे एक संदेश गया कि देश के विरुद्ध चाहे कोई भी हो उसको बक्शा नहीं जाएगा.

'आजतक की वजह से गद्दारों की गिरफ्तारी'

योग गुरु स्वामी रामदेव ने 'आजतक' के इस स्टिंग को लेकर कहा कि 'आजतक' देश का नंबर-1 चैनल तो पहले से ही था लेकिन इस स्टिंग के जरिए चैनल ने देशवासियों को गौरव प्रदान किया है. क्योंकि इसमें देश को तोड़ने वाले नेताओं की सच्चाई कैमरे के जरिये पूरे देश के सामने आ गई है. स्वामी रामदेव ने कहा कि सच में 'आजतक' की ही मुहिम की वजह से गद्दारों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. जो देशद्रोही भारत में रहकर भारत का तिरंगा जलाते थे, उसको तोड़ने की बात करते थे, ऐसे बेईमानों और देशद्रोहियों को 'आजतक' ने सही सबक सिखाया है और इस वजह से करोड़ों देशवासियों को चैनल पर गर्व है.

Advertisement

'निडर होकर जुटाए सबूत'

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा कि एक जोखिम भरा कदम उठाकर इंडिया टुडे परिवार ने देश के गद्दारों को उनकी सही जगह तक पहुंचाया है, अलगाववादी नेताओं गिरफ्तार करवाया है. देश के हित में अब इससे राष्ट्रवादी ताकतों को और बल मिलेगा. रावत ने कहा कि NIA ने भी एक इतिहास रचा है, 1989 से कश्मीर आतंक के साये में जी रहा है, गिरफ्तारियों के बाद अब इन गद्दारों में भी अब आपसी लड़ाई संभव है जिससे इन की कमर टूटेगी.

'पता सबको था, लेकिन किया आजतक ने'

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पाकिस्तान से जो फंडिंग हो रही है यह बात सबको पता है. लेकिन 'आजतक' ने निडरता के साथ इसके खिलाफ सबूत जुटाए हैं. अब आतंकवादी गुट बिखरेंगे, अब एक शुरुआत हो गयी है, कश्मीर को मुख्यधारा में शामिल करने की शुरुआत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement