उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से लगातार भारी बारिश जारी है. पहाड़ों पर जगह-जगह रास्ते टूटे हुए हैं और मैदानी जिले हरिद्वार की नदियां उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के मथाना गांव में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. यहां सोनाली नदी में ज्यादा पानी आ जाने की वजह से खेतों के तटबंध का लगभग 15 मीटर का हिस्से में पानीघुस गया है जिसकी वजह से गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
प्रशासन की टीम सभी जरूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंच गई है. अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो नदियों के पानी को रिहायशी इलाकों में जाने से रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा. साथ ही बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम की यात्रा भारी बारिश की वजह से पिछले 2 दिनों से बाधित है. यात्रा के लिए जाने वाले मार्ग पर पहाड़ टूटने का खतरा है. लामबगड़ में भूस्खलन के चलते गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है जिसके चलते यात्री पैदल ही अपना सफर पूरा कर रहे हैं.
अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ख़ासतौर से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चमोली जिले को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन और SDRF को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार अलर्ट रहने को कहा गया है.