उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार फिर से खतरे में हैं. बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले आज तक के साथ फोन पर बातचीत में कांग्रेस के बागी विधायकों के नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि वे बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.
WATCH: 35 MLAs including former CM Vijay Bahuguna on their way to Raj Bhavan to meet Governor #Uttarakhandhttps://t.co/uyW9WFXWmm
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
बाद में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायक हैं जिनमें से 11 के बगावत की बात कही जा रही है, जबकि बसपा के भी एक विधायक ने विरोध दर्ज कराया है. बीजेपी के 28 विधायक हैं.
Dehradun: Visuals from outside Uttarakhand Raj Bhavan where 10 Cong MLAs,1 BSP MLA &BJP MLAs coming to meet Governor pic.twitter.com/qfcCEKSxP6
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 'आज तक' से कहा कि उनके लिए पहले उत्तराखंड का हित है फिर कुछ और. वह किसी के दबाव में झुकेंगे नहीं. हरीश रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी पानी की तरह पैसा बहा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक बहुमत की बात है तो पहले मेरी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. रावत ने दावा किया कि बीजेपी के 5 विधायक हमारे संपर्क में हैं.
दूसरी ओर बीजेपी ने हरीश रावत का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रावत सरकार अल्पमत में आ गई है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी ने अपने समर्थन में 35 विधायकों की देर रात राज्यपाल के सामने परेड भी कराई.
Government is in minority now, it has no moral right to remain in power: Ramesh Pokhriyal Nishank, BJP #Uttarakhand pic.twitter.com/A5e6RFyP1T
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
बीजेपी ने नेता श्याम जाजू ने कहा कि राज्यपाल के पास गाए 35 विधायकों में 26 बीजेपी के और 9 कांग्रेस के हैं.
There were 9 MLAs of Congress and 26 from BJP: Shyam Jaju, BJP #Uttarakhand pic.twitter.com/CyrTPFlYCO
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
विधानसभा में और बाहर हाईवोल्टेड ड्रामा
शुक्रवार शाम को फाइनेंस बिल पेश होने के दौरान विधानसभा में हंगामे और उसके बाद दो मंत्रियों के बीच बहस के बाद कांग्रेस विधायकों के दो गुट बन गए हैं. इन दोनों गुटों में शुक्रवार शाम धक्का-मुक्की भी हुई.
हरक सिंह रावत की अगुवाई में बगावत
जिन विधायकों को हरीश रावत सरकार के खिलाफ माना जा रहा है उनमें हरक सिंह रावत, बिजय बहुगुणा, सुबोध उनीयाल, अमृता रावत, शैला रानी रावत, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, शैलेंद्र मोहन सिंघल, उमेश शर्मा काव और दो अन्य विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं.
विधानसभा 28 मार्च तक स्थगित
हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था.
Dehradun: Supporters of Congress minister Harak Singh Rawat raise slogans in his support,argue with CM supporters pic.twitter.com/DlOUJKfxDD
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
बीजेपी की मामले पर पूरी नजर
हंगामे के बाद बीजेपी विधायक देर शाम राज्यपाल केके पॉल से मिलने पहुंचे. भाजपा राज्य में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को उत्तराखंड के राजनीतिक मामले को देखने का जिम्मा सौंपा है.
संकट खत्म होने का किया था दावा
इससे पहले शुक्रवार को दोपहर में उत्तराखंड सरकार पर मंडरा रहा संकट खत्म होने का दावा किया गया था. खबरें आ रहीं थी कि बागी गुट (हरक सिंह रावत) के 13 विधायकों को हरीश रावत ने मना लिया है. यही नहीं हरक सिंह को मनपसंद सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश कर दी गई है. इसके अलावा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को राज्यसभा भेजने का रास्ता भी साफ हो गया है.