ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMs) के डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि छेड़छाड़ के आरोपी सतीश कुमार को जमानत मिल गई है. वह खुलेआम घूम रहा है. इस मामले में प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है, सिर्फ बातें कर रहा है. मीडिया को एम्स (AIIMs) परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, ऋषिकेश एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर पर महिला डॉक्टर के साथ शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. यह मामला 19 मई का है. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी, जिसके बाद ऑपरेशन थिएटर के अंदर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी.
महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें: एम्स के ऑपरेशन थिएटर में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, हड़ताल और हंगामे के बाद हुआ बड़ा एक्शन
आरोप है कि 19 मई की शाम एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMs) के ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के साथ उस वक्त छेड़छाड़ की, जब सर्जरी चल रही थी. इस घटना के विरोध में एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डीन कार्यालय का घेराव किया था.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने कहा था कि आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एम्स प्रशासन से मुलाकात कर मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, इसके साथ ही एक कमेटी बनाने को कहा था. पुलिस ने कहा था कि 21 मई को कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित डॉक्टर ने लिखित तहरीर देकर कहा कि 19 मई को ट्रॉमा ओटी कॉम्प्लेक्स एम्स में नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया और धमकी दी.