scorecardresearch
 

हरिद्वार और रिषिकेश को जुड़वा शहर के रूप में विकसित किया जायेगा

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि विश्व में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में अलग महत्व रखने वाले उत्तराखंड के हरिद्वार तथा रिषिकेश को केंद्र सरकार जुड़वा शहर (ट्विन सिटीज) के रूप में विकसित करेगी.

Advertisement
X
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि विश्व में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में अलग महत्व रखने वाले उत्तराखंड के हरिद्वार तथा रिषिकेश को केंद्र सरकार जुड़वा शहर (ट्विन सिटीज) के रूप में विकसित करेगी. अपने एक दिनी दौरे पर देहरादून पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान कहा कि विश्व में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के महत्व से सभी परिचित हैं और हरिद्वार व रिषिकेश को पर्यटन में जुड़वा शहर के तौर पर केंद्र सरकार विकसित करेगी.

टिहरी झील बनेगा पर्यटन स्थल

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही टिहरी झील भी पर्यटन के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम बन जायेगा. उन्होंने केदारनाथ और टिहरी के पर्यटन विकास में भी केंद्रीय स्तर से सहायता दिये जाने के प्रति राज्य सरकार को आश्वस्त किया.

पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि हरिद्वार व रिषिकेश में गंगा किनारे घाट बनाने में केंद्र सरकार सहयोग करे तो बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को दक्षिण पूर्व एशिया में पर्यटन के एक बड़े आकर्षण केंद्र के तौर उभारा जा सकता है जिस पर केंद्रीय मंत्री ने भी अपनी सहमति व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement