scorecardresearch
 

लैंडस्लाइड से बंद हुआ ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे, तीर्थयात्र‍ियों की बढ़ी मुसीबत

चमोली जिले में भारी बारिश के बाद जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ में पहाड़ी से भूस्खलन हो जाने तथा सड़क बह जाने से ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया. इससे वहां हजारों गाड़ियां फस गईं.

Advertisement
X
जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच हुआ लैंडस्लाइड
जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच हुआ लैंडस्लाइड

चमोली जिले में भारी बारिश के बाद जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ में पहाड़ी से भूस्खलन हो जाने तथा सड़क बह जाने से ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया. इससे वहां हजारों गाड़ियां फस गईं.

Advertisement

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन मलबे को साफ करने और सड़क को यातायात योग्य बनाने के लिये प्रयास कर रहा है.

उधर, सड़क बंद होने से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. लामबगड़ में स्लाइडिंग जोन में भारी मलबा आ गया है जबकि लामबगड़ के करीब ही एक नाले के कटाव के कारण हाईवे का 30 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है.

मौके पर काम कर रहे सीमा सड़क संगठन के एक इंजीनियर ने बताया कि दो बड़ी मशीनें काम कर रही हैं और जल्द ही हाईवे को ठीक कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement