scorecardresearch
 

बागेश्वर में भारी बारिश से उफान पर नदियां, लैंडस्लाइड से फरसाली-हरसिला सड़क बंद

उत्तराखंड के बागेश्वर में लगातार बारिश से सरयू और गोमती जैसी नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड होने से कई सड़कें बंद हो गई हैं. हालांकि प्रशासन उन बंद हुए सड़कों पर यातायात शुरू करने के लिए जेसीबी से मलबों को हटाने में जुटा हुआ है. मानसून के आते ही उत्तराखंड में जबरदस्त बारिश हो रही है.

Advertisement
X
बागेश्वर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड
बागेश्वर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड

मानसून आते ही उत्तराखंड में भी मेघ जमकर बरस रहे हैं. बागेश्वर में देर शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है जिस वजह से कपकोट में सरयू और गोमती दोनों प्रमुख नदियां उफान पर आ गई हैं.

Advertisement

इसके साथ ही जनपद के कपकोट क्षेत्र में जबरदस्त बारिश के कारण फरसाली और हरसिला की तरफ जाने वाली सड़क लैंडस्लाइड में आए मलबे के कारण बंद हो चुकी है. हालांकि प्रशासन जेसीबी द्वारा सड़कों को खोलने के काम में जुटा हुआ है.

बागेश्वर के कपकोट और गरुड़ डंगोली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जिससे नदी-नालों में जलस्तर भी बढ़ गया है. हालांकि इस बारिश की वजह से किसान खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि ये समय धान रोपाई का है.

उत्तराखंड में बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर भी नजर आने लगा. केदार घाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा रोक दी गई.  सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने का खतरा है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से आज केदारनाथ यात्रा को रोका गया है. 

Advertisement

गुरुवार को भी चमोली में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटना सामने आई थी. इसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाइवे ब्लॉक हो गया था जिसे 17 घंटे बाद शुक्रवार को दोबारा खोला गया.

चमोली में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. मौसम विभाग ने चमोली में गरज के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी जारी की है. राजधानी देहरादून में भी बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है.

 

Advertisement
Advertisement